मानपुर : मनियारा बधार में जमीन के अंदर से मिले दर्जनों ड्राम महुआ
मानपुर : मनीयारा गांव पूर्व से ही मानपुर प्रखंड में अवैध शराब निर्माण के लिए विख्यात रहा है. इधर, मंगलवार को दोहरे हत्याकांड की जांच में पहुंचे एसएफएल टीम और वजीरगंज डीएसपी ने मनियारा गांव के हुल्की नदी तक पहुंचे तो वहां दर्जनों ड्राम जमीन के अंदर गड़े हुए मिले. ड्राम में फुला हुआ महुआ […]
मानपुर : मनीयारा गांव पूर्व से ही मानपुर प्रखंड में अवैध शराब निर्माण के लिए विख्यात रहा है. इधर, मंगलवार को दोहरे हत्याकांड की जांच में पहुंचे एसएफएल टीम और वजीरगंज डीएसपी ने मनियारा गांव के हुल्की नदी तक पहुंचे तो वहां दर्जनों ड्राम जमीन के अंदर गड़े हुए मिले. ड्राम में फुला हुआ महुआ था.
डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने फुले महुआ को नष्ट करने का आदेश दिया है. डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि शराब बनाने का धंधा बड़े पैमाने पर सक्रिय है. इसके खिलाफ सघन अभियान चलाया जायेगा. डीएसपी ने बताया कि इतने बड़े पैमाने पर छापेमारी के लिए अर्थमूवर के अलावा पुलिस बल की जरूरत है.
जंक्शन से 80 पाउच देशी शराब जब्त : गया. जंक्शन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर सीढ़ी के पास से झारखंड निर्मित देशी शराब के 80 पाउच रेल पुलिस ने बरामद किये. यह जानकारी थानाध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने दी. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.