गया : गया में स्वाइन फ्लू के संकेत जांच में तीन पॉजिटिव रिजल्ट

गया : दुनिया भर में सैकड़ों लोगों की जानें लेने वाली बीमारी स्वाइन फ्लू ने गया में भी दस्तक दे दी है. पटना के अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आरएमआरआइ) में जांच के लिए भेजे गये नौ सैंपल में तीन मरीजों में स्वाइन फ्लू मिला है. संस्थान के निदेशक डॉ प्रदीप दास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2019 6:03 AM

गया : दुनिया भर में सैकड़ों लोगों की जानें लेने वाली बीमारी स्वाइन फ्लू ने गया में भी दस्तक दे दी है. पटना के अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आरएमआरआइ) में जांच के लिए भेजे गये नौ सैंपल में तीन मरीजों में स्वाइन फ्लू मिला है. संस्थान के निदेशक डॉ प्रदीप दास ने बताया कि संस्थान में नौ नमूने जांच के लिए आये थे.

इनमें सात नमूने गया जिले से आये थे, जबकि दो पटना जिले के थे. गया जिले से आये सात नमूनों में तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी. सिविल सर्जन के माध्यम से जांच के लिए नूमनों को भेजा गया था. इससे पहले भी अररिया जिले से आये जांच के सैंपलों में तीन मरीजों में स्वाइन फ्लू पाया गया था.
इधर, सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, पटना की एक टीम ने कुछ दिनों पहले बेलागंज बेल्हड़िया गांव से पांच बीमार लोगों के सैंपल लिये थे. हो सकता है कि इनमें से ही किसी का पाॅजिटिव रिजल्ट आया होगा. हालांकि आरएमआरआइ की ओर से जिला स्वास्थ्य विभाग को पूरी विस्तृत रिपोर्ट नहीं भेजी गयी है. इस मामले की जानकारी के लिए सिविल सर्जन डाॅ राजेंद्र प्रसाद से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन नहीं हो सका.
मगध मेडिकल काॅलेज में भी अलर्ट
इधर, स्वाइन फ्लू के संकेत मिलने के बाद मगध मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ पीके अग्रवाल ने बताया कि अधीक्षक डाॅ विजय कृष्ण प्रसाद के निर्देश पर जल्द ही स्वाइन फ्लू को लेकर बैठक होगी. इसके लिए सभी चिकित्सकों को सूचना भेजी गयी. अस्पताल को अलर्ट जारी कर दिया गया है.
स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए जरूरी सभी संसाधन उपलब्ध कराने की तैयारी चल रही है. उन्होंने बताया कि मुख्यालय (पटना) के निर्देश पर अस्पताल के इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर भी सार्वजनिक कर दिया गया. किसी भी जगह से अगर किसी व्यक्ति को स्वाइन फ्लू से प्रभावित किसी व्यक्ति की जानकारी मिलती है, तो वह कंट्रोल रूम नंबर 0631-2210144 पर सूचना जरूर दें.
आरएमआरआइ पटना में जांच के बाद हुई पुष्टि
बेलागंज के बेल्हड़िया गांव में बीमारी लोगों के लिये गये थे सैंपल
बेला के एक वृद्ध की पटना में हुई थी मौत : कुछ दिनों पहले बेलागंज के बेल्हड़िया गांव के एक वृद्ध मो हैदर (65 वर्ष) की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गयी थी. इलाज कर रहे चिकित्सकों को स्वाइन फ्लू का शक हुआ, तो उसके शरीर से सैंपल लिया. मो हैदर के ही परिवार के तीन और सदस्य बीमार हैं और पटना के ही सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं.
चिकित्सकों ने उनके शरीर से भी सैंपल लिये. इसके बाद बीते सोमवार को चिकित्सकों का एक दल बेलागंज के बेल्हड़िया गांव पहुंचा और बीमार दो और लोगों के सैंपल लिये. संभावना जतायी जा रही है कि पाॅजिटिव आया रिजल्ट इनमें से ही किसी तीन का है.

Next Article

Exit mobile version