बोधगया ब्लास्ट : मुख्य आरोपित को कोलकाता एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

कोलकाता: कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बिहार के बोधगया ब्लास्ट के मुख्य आरोपी अतायुर उर्फ आरिफ को धर दबोचा है. कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने अतायुर को बाबूघाट से उस समय गिरफ्तार किया, जब वह कहीं और जाने की प्लानिंग कर रहा था. गौरतलब है कि अतायुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2019 4:44 PM

कोलकाता: कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बिहार के बोधगया ब्लास्ट के मुख्य आरोपी अतायुर उर्फ आरिफ को धर दबोचा है. कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने अतायुर को बाबूघाट से उस समय गिरफ्तार किया, जब वह कहीं और जाने की प्लानिंग कर रहा था.

गौरतलब है कि अतायुर एनआईए का मोस्ट वांटेड था. बोधगया ब्लास्ट का मुख्य आरोपी अतायुर जिसकी तलाश काफी लंबे समय से की जा रही थी. आपको बता दें कि 19 जनवरी 2018 को बोधगया में बम ब्लास्ट किया गया था. अतायुर ने ही बोधगया में चार बम प्लांट किये थे, जिसमें एक बम ब्लास्ट हुआ था. बाकी तीन बमों को खोज निकाला गया था.

बताया जा रहा है कि कोलकाता में एसटीएफ ने जब अतायुर को गिरफ्तार किया तो उसके पास से एक मैप बरामद किया गया है. यह मैप कोलकाता का है. साथ ही एक चिट्ठी भी बरामद की गयी है. खबरों के मुताबिक, अतायुर अपने अन्य साथियों के साथ बोधगया ब्लास्ट का एक अन्य आरोपी कौसर को छुड़ाने का प्लानिंग कर रहा था. अतायुर विस्फोटक और अन्य हथियारों का उपयोग कर जेल वैन पर हमला कर कौसर को भगाने का प्लान बना रहा था.

इससे पहले भी बांग्लादेश में अतायुर ने बांग्लादेश पुलिस की जेल वैन से कौसर को इस तरह सफलतापूर्वक उठा लिया था. उसी तरह से कोलकाता में भी योजना बनायी जा रही थी. लेकिन, कोलकाता पुलिस ने अतायुर की इस प्लानिंग पर पानी फेर दिया है. अब पुलिस इस मामले में अतायुर से पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version