गया : आतंकी हमले के विरोध में एमयू में दूसरे दिन भी प्रदर्शन

गया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मगध विश्वविद्यालय में काला पट्टी लगा कर आतंकवादी हमले के खिलाफ विरोध जताया. इस विरोध में छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों ने भी आगे बढ़ कर साथ दिया. सभी लोगों ने काला पट्टी बांध कर विरोध जताया व ड्यूटी की. मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एमयू अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2019 9:42 AM
गया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मगध विश्वविद्यालय में काला पट्टी लगा कर आतंकवादी हमले के खिलाफ विरोध जताया. इस विरोध में छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों ने भी आगे बढ़ कर साथ दिया.
सभी लोगों ने काला पट्टी बांध कर विरोध जताया व ड्यूटी की. मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एमयू अध्यक्ष सुबोध कुमार पाठक, विश्वविद्यालय संगठन मंत्री अभिषेक निराला, बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज सिंह, गया काॅलेज महासचिव विदुषी कुमारी, सूरज सिंह, पवन मिश्रा व अमर कुमार आदि मौजूद थे.
गया कॉलेज से निकाला गया कैंडल मार्च : आतंकी हमला में शहीद हुए सीआरपीएफ के 42 जवानों श्रद्धांजलि देने को लेकर गया कॉलेज परिसर से कैंडल मार्च निकाला गया. इसमें गया कॉलेज के प्राचार्य डॉ (प्रो) दिनेश प्रसाद सिन्हा, गर्ल्स हॉस्टल की छात्राएं, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल हुए. प्राचार्य ने कहा कि वीर जवानों पर पाकिस्तानी आतंकियों का कायराना हमला से लोगों में उबाल है. हृदय में प्रतिशोध की ज्वाला धधक रही है.

Next Article

Exit mobile version