बोधगया : हावड़ा से बोधगया विस्फोट का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
बोधगया/कोलकाता : आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के एक सक्रिय सदस्य को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हावड़ा से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपित पर पुलिस को शक है कि बोधगया में वर्ष 2018 हुए बम ब्लास्ट में उसका हाथ रहा है. आरोपित का नाम आसिफ इकबाल उर्फ नदीम (22) […]
बोधगया/कोलकाता : आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के एक सक्रिय सदस्य को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हावड़ा से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपित पर पुलिस को शक है कि बोधगया में वर्ष 2018 हुए बम ब्लास्ट में उसका हाथ रहा है. आरोपित का नाम आसिफ इकबाल उर्फ नदीम (22) बताया गया है.
वह मूलत: मुर्शिदाबाद के रघुनाथगंज का रहनेवाला है. एसटीएफ की टीम ने एक जानकारी के आधार पर सोमवार रात नौ बजे के करीब उसे हावड़ा के सांतरागाछी स्टेशन के पास से उसे गिरफ्तार किया. मंगलवार दोपहर को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने उसे पांच मार्च तक एसटीएफ की हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, आसिफ से प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि वह 2017 से आतंकी गतिविधियों में शामिल है. वर्दवान के खागड़ागढ़ में हुए धमाके के मूल आरोपित कौसर से मिल कर उसने चेन्नई में जेएमबी के सक्रिय सदस्य के तौर पर ट्रेनिंग ली थी. इसके बाद वह बेंगलुरु आ गया.
यहां उसने जेएमबी के कई अन्य सदस्यों के साथ मिल कर डकैती की वारदातों को अंजाम दिया था. यह संगठन के लिए धनराशि जुटा रहा था. बिहार के बोधगया में हुए विस्फोट में उसका हाथ था या नहीं, वह और किन-किन आतंकी वारदातों में शामिल था, इस बारे में एसटीएफ की टीम उससे पूछताछ कर रही है.
गौरतलब है कि 19 जनवरी 2018 को बोधगया मंदिर में आतंकियों ने विभिन्न स्थानों पर बम प्लांट किया था. प्लांट किये गये बमों में से एक बम विस्फोट कर गया था. हालांकि उस विस्फोट में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ था.