जमीन विवाद में मारपीट, कई घायल
डुमरिया: थाने क्षेत्र के बकरीडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गये. इसमें 10 से अधिक लोग घायल हो गये. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के आये गये गंभीर रूप से घायल रामवृक्ष यादव को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने रेफर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कर […]
डुमरिया: थाने क्षेत्र के बकरीडीह गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गये. इसमें 10 से अधिक लोग घायल हो गये. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के आये गये गंभीर रूप से घायल रामवृक्ष यादव को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने रेफर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कर दिया है.
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. एक पक्ष की ओर से रवींद्र, रामवृक्ष, सिकंदर व अरविंद यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दूसरे पक्ष ने अजरुन, रवींद्र, नेपाली, शीतल, मिनी, धुमाली, भोला व जगदीश यादव को आरोपित बनाया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच काफी दिनों से जमीन विवाद चल रहा है. शनिवार को जब खेत की जुताई करने एक पक्ष पहुंचा तो उसके दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया. ग्रामीणों द्वारा बीच बचाव करने के बाद परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. इस मारपीट में रामवृक्ष यादव की हालत नाजुक बतायी गयी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में छानबीन की जा रही है.