12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकाला गया मशाल जुलूस

गया: बिहार पंचायत रोजगार सेवक संघ के सदस्यों ने शनिवार को दो सूत्री मांगों के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस गांधी मंडप से होकर टावर चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. सभा में वक्ताओं ने मांगें पूरी नहीं होने तक सामूहिक अवकाश पर डटे रहने का संकल्प दोहराया. बिहार पंचायत रोजगार […]

गया: बिहार पंचायत रोजगार सेवक संघ के सदस्यों ने शनिवार को दो सूत्री मांगों के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस गांधी मंडप से होकर टावर चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. सभा में वक्ताओं ने मांगें पूरी नहीं होने तक सामूहिक अवकाश पर डटे रहने का संकल्प दोहराया. बिहार पंचायत रोजगार सेवक संघ पटना के आह्वान पर गया जिले के रोजगार सेवक 26 जून से सामूहिक अवकाश पर हैं.

पंचायत सेवकों की मांग है कि सभी पंचायत रोजगार सेवकों को पंचायत सचिव के पद पर समायोजित किया जाये व बरखास्त पंचायत रोजगार सेवकों की पुन: सेवा में वापसी की जाये.

जुलूस का नेतृत्व जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार ने किया. जुलूस में सुबोध कुमार शांडिल्य, देवबली कुमार, नागमणि कुमार, नीरज कुमार, अभय कुमार, कुंवर सिंह, प्रमोद कुमार सुमन, मृत्युजंय कुमार, दीपक कुमार, सुरेंद्र कुमार, मनोज कुमार व मुकेश कुमार आदि शामिल थे.

गौरतलब है कि वर्ष 2007 से पंचायत रोजगार सेवक मनरेगा का कार्य कर रहे हैं. साथ ही, स्वास्थ्य बीमा व कूपन वितरण का कामकाज करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें