निकाला गया मशाल जुलूस
गया: बिहार पंचायत रोजगार सेवक संघ के सदस्यों ने शनिवार को दो सूत्री मांगों के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस गांधी मंडप से होकर टावर चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. सभा में वक्ताओं ने मांगें पूरी नहीं होने तक सामूहिक अवकाश पर डटे रहने का संकल्प दोहराया. बिहार पंचायत रोजगार […]
गया: बिहार पंचायत रोजगार सेवक संघ के सदस्यों ने शनिवार को दो सूत्री मांगों के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस गांधी मंडप से होकर टावर चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. सभा में वक्ताओं ने मांगें पूरी नहीं होने तक सामूहिक अवकाश पर डटे रहने का संकल्प दोहराया. बिहार पंचायत रोजगार सेवक संघ पटना के आह्वान पर गया जिले के रोजगार सेवक 26 जून से सामूहिक अवकाश पर हैं.
पंचायत सेवकों की मांग है कि सभी पंचायत रोजगार सेवकों को पंचायत सचिव के पद पर समायोजित किया जाये व बरखास्त पंचायत रोजगार सेवकों की पुन: सेवा में वापसी की जाये.
जुलूस का नेतृत्व जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार ने किया. जुलूस में सुबोध कुमार शांडिल्य, देवबली कुमार, नागमणि कुमार, नीरज कुमार, अभय कुमार, कुंवर सिंह, प्रमोद कुमार सुमन, मृत्युजंय कुमार, दीपक कुमार, सुरेंद्र कुमार, मनोज कुमार व मुकेश कुमार आदि शामिल थे.
गौरतलब है कि वर्ष 2007 से पंचायत रोजगार सेवक मनरेगा का कार्य कर रहे हैं. साथ ही, स्वास्थ्य बीमा व कूपन वितरण का कामकाज करते हैं.