दो मांगों को पूरा करने का स्वागत

गया. नगर विकास परिषद् की बैठक शनिवार को गया बार एसोसिएशन परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता मसउद मंजर ने की. परिषद् के महासचिव राम कुमार यादव ने कार्यो का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री को सौंपे गये 10 सूत्री मांग पत्र में से दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2014 11:06 AM

गया. नगर विकास परिषद् की बैठक शनिवार को गया बार एसोसिएशन परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता मसउद मंजर ने की.

परिषद् के महासचिव राम कुमार यादव ने कार्यो का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री को सौंपे गये 10 सूत्री मांग पत्र में से दो मांगों, कंडी-बीथो गांव के पास फल्गु नदी में बीयर बांध का निर्माण और फल्गु नदी के पश्चिमी झोर पर नाला व सड़क निर्माण की घोषणा का स्वागत किया गया और मुख्यमंत्री को बधाई दी गयी. बैठक में उपस्थित अतरी के विधायक डॉ कृष्णनंदन यादव ने इन योजनाओं के लिए गंभीर पहल करने का आश्वासन दिया.

इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता शिववचन सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, साहित्यकार गोवर्धन प्रसाद सदय, पूर्व वार्ड पार्षद जसीम खां, संजय कुमार सिंह, शाहजमा अनवर, नंदकिशोर यादव, इंदु सहाय, एजाज अहमद, मोहम्मद शकील, राजेश कुमार व परमा प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version