19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अविश्वास प्रस्ताव को मेयर ने किया खारिज

गया: मेयर के खिलाफ एक बार फिर से दिये गये अविश्वास प्रस्ताव को पुन: मेयर ने खारिज कर दिया है. मेयर विभा देवी ने अविश्वास प्रस्ताव को अवैध और नियमों के विपरीत बताते हुए निगम कार्यालय को वापस कर दिया है. मेयर विभा देवी ने इसमें बिहार नगरपालिका अधिनियमों का हवाला देते हुए कहा है […]

गया: मेयर के खिलाफ एक बार फिर से दिये गये अविश्वास प्रस्ताव को पुन: मेयर ने खारिज कर दिया है. मेयर विभा देवी ने अविश्वास प्रस्ताव को अवैध और नियमों के विपरीत बताते हुए निगम कार्यालय को वापस कर दिया है. मेयर विभा देवी ने इसमें बिहार नगरपालिका अधिनियमों का हवाला देते हुए कहा है कि एक बार अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने के बाद एक वर्ष तक फिर से यह प्रस्ताव नहीं लाया जा सकेगा.

गौरतलब है कि इससे पहले भी 30 पार्षदों ने मेयर के खिलाफ अविश्वास का प्रस्ताव पेश किया था. इसे भी मेयर ने नियमों के विरुद्ध बता कर रद्द कर दिया था. मेयर ने संचिका में यह भी कहा है कि दोबारा भेजे गये प्रस्ताव में कुछ पार्षदों के हस्ताक्षर गलत तरीके से कराये गये हैं. मेयर ने दावा किया है कि कुछ पार्षदों ने उन्हें लिखित रूप से यह बताया है. इस संबंध में मेयर विभा देवी ने बताया कि उन्होंने प्रस्ताव के संचिका को वापस कर दिया है. उसमें कई त्रुटियां हैं, जो कि मान्य नहीं हो सकतीं.

डिप्टी मेयर पद पर चुनाव की घोषणा जल्द : डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव की तिथि भी जल्द घोषित होने की संभावना बन रही है. निगम सूत्रों से ही मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग से निर्देश आ सकता है. गौरतलब है कि 20 जून को डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को 27 मतों के समर्थन के साथ पारित कर दिया गया था. इसके बाद ही अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव को डिप्टी मेयर के पद से हटना पड़ा. वह फिलहाल जेल में बंद हैं. इधर, चुनाव की तिथि की घोषणा होने के संकेत के साथ ही एक बार फिर हलचल तेज हो गयी है. सूत्रों की मानें, तो वार्ड संख्या 36 के पार्षद चितरंजन प्रसाद वर्मा कुरसी की रेस के अभी प्रबल दावेदार हैं. तिथि घोषित होने के बाद और अन्य के भी नाम सामने आ जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें