न्यू करीमगंज में विस्फोट मकान हुआ क्षतिग्रस्त

गया: गया शहर के न्यू करीमगंज मुहल्ले में डुमरिया के पनकरा पंचायत के मुखिया शाहजादा कमर खां के निर्माणाधीन मकान में शुक्रवार की देर रात करीब तीन बजे अपराधियों ने डायनामाइट लगा कर जोरदार विस्फोट किया. इससे मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घर में मजदूरों के साथ सोये मुखिया व उनके रिश्तेदारों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2014 11:10 AM

गया: गया शहर के न्यू करीमगंज मुहल्ले में डुमरिया के पनकरा पंचायत के मुखिया शाहजादा कमर खां के निर्माणाधीन मकान में शुक्रवार की देर रात करीब तीन बजे अपराधियों ने डायनामाइट लगा कर जोरदार विस्फोट किया. इससे मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.

घर में मजदूरों के साथ सोये मुखिया व उनके रिश्तेदारों ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन अपराधी फायरिंग करते हुए अलीगंज मुहल्ले की ओर भाग निकले. सूचना पर रात में ही सिविल लाइंस थाने की पुलिस वहां पहुंची और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की. शनिवार की सुबह छानबीन के दौरान पुलिस ने एक छोटा केन बम भी बरामद किया. इसे सावधानी से पानी की बाल्टी में डाल कर निष्क्रिय किया गया.

इस मामले में मुखिया ने डोभी थाने के करमौनी के रहनेवाले शाहिद खान व उसके भाई अनवर खान और चंदौती थाने के हनुमाननगर-एलुमिनियम फैक्टरी की गली में रहनेवाले शेख इबरार के विरुद्ध डायनामाइट लगा कर घर उड़ाने और रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

क्या कहते हैं मुखिया
मुखिया शाहजादा कमर खां ने बताया कि वह मेन रोड अलीगंज के न्यू करीमगंज मुहल्ले में करीब डेढ़ कट्ठा जमीन पर मकान बना रहे हैं. लेकिन, कुछ बदमाश कई दिनों से रंगदारी मांग कर रहे थे. लेकिन, उन्होंने रंगदारी नहीं दी. रंगदारों द्वारा बराबर धमकी भी दी जा रही थी. शुक्रवार की सुबह करीब तीन बजे अपराधियों ने उनके निर्माणाधीन मकान को डायनामाइट से विस्फोट कर उड़ा दिया. यह तो संयोग रहा कि एक ही हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ, नहीं बड़ा हादसा हो सकता था.

क्या कहते हैं प्रभारी थानाध्यक्ष
सिविल लाइंस थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष हरि ओझा ने बताया कि कुछ अपराधियों द्वारा मुखिया शाहजादा कमर खां के निर्माणाधीन घर में विस्फोट किया गया है. छानबीन में एक केन बम बरामद भी किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. न्यू करीमगंज मुहल्ले में पुलिस पैट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है. अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी. लेकिन, आरोपित फरार हैं. इन आरोपितों का आपराधिक रेकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version