बोधगया : अन्य वाहनों की तरह अब ई-रिक्शा का भी परिवहन विभाग से रजिस्ट्रेशन कराना होगा. बगैर रजिस्ट्रेशन कराये सड़कों पर चलने वाले ई-रिक्शा पर जुर्माना लगाया जायेगा. इसके लिए ई-रिक्शा बेचनेवाले संबंधित एजेंसियों पर भी कार्रवाई की जायेगी. यह बातें सोमवार को डीटीओ जनार्द्धन कुमार ने बोधगया थाना परिसर में आयोजित बैठक में कहीं. सोमवार को डीटीओ ने बोधगया में ई-रिक्शा चालकों के साथ बैठक की व इसका निर्देश दिया कि सभी ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.
इसी क्रम में उन्होंने बगैर रजिस्ट्रेशन वाले 12 ई-रिक्शा को पकड़ लिया व जुर्माना करने की बात कही. इसके बाद बोधगया में चलने वाले ज्यादातर ई-रिक्शा चालकों ने रिक्शे को खड़ा कर हड़ताल पर चले गये. बाद में थाना परिसर में सभी को बुलाया गया व रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होने की जानकारी दी गयी.
उधर, ई-रिक्शा संघ के अध्यक्ष उदय कुमार ने कहा कि हर दिन दो-तीन सौ रुपये कमाने वाले गरीब चालक के पास रजिस्ट्रेशन के लिए रुपये कहां से आयेंगे. हालांकि, अगले सात दिनों तक किसी भी ई-रिक्शा पर जुर्माना नहीं लगाये जाने का आश्वासन भी डीटीओ से लेने की बात कही है. डीटीओ ने बताया कि गया में ई-रिक्शा बिक्री करने वाले फिलहाल 18 एजेंसियों की पहचान की गयी है.
अब उन्हें ही निर्देश दिया जा रहा है कि ई-रिक्शा की बिक्री करते वक्त ही उनका रजिस्ट्रेशन करा कर ग्राहकों को दें. बैठक में बोधगया सीओ शिव शंकर राय, डीएसपी सिंधु शेखर सिंह, थानाध्यक्ष शिव कुमार महतो भी शामिल थे. उल्लेखनीय है कि बोधगया में फिलहाल 500 से ज्यादा ई-रिक्शा सड़कों पर दौड़ रहे हैं.