गया : भय के साये में कामकाज कर रहे हैं सीडीपीओ व कर्मचारी
10 साल पहले हुई थी सीडीपीओ कार्यालय भवन की मरम्मत कार्यालय के बाहर ही होती है हर सप्ताह बैठक गया : नगर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना (सीडीपीओ)कार्यालय का भवन काफी जर्जर हो चुका है. लेकिन, इस ओर जिला के अधिकारियों से लेकर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है. कार्यालय में काम […]
10 साल पहले हुई थी सीडीपीओ कार्यालय भवन की मरम्मत
कार्यालय के बाहर ही होती है हर सप्ताह बैठक
गया : नगर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना (सीडीपीओ)कार्यालय का भवन काफी जर्जर हो चुका है. लेकिन, इस ओर जिला के अधिकारियों से लेकर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है. कार्यालय में काम करनेवाले को-ऑर्डिनेटर व आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका ने बताया कि कार्यालय का भवन काफी बदहाल है. जर्जर भवन के अंदर काम करने में भी डर बना रहता है.
एक वर्ष पहले भवन की छत का प्लास्टर एक कर्मचारी के ऊपर गिर गया था. इस कार्यालय को बनाने के लिए कई बार जिला अधिकारियों से लेकर डीपीओ तक सूचना दी गयी है लेकिन,आश्वासन के सिवा अब तक कुछ नहीं मिला. गौरतलब है कि 10 साल पहले इस कार्यालय को जैसे-तैसे मरम्मत कर खानापूर्ति का काम किया गया है. अगर सही ढंग से भवन की मरम्मत की गयी होती तो आज यह हाल नहीं होता.
सप्ताह में एक बार होती है बैठक :
बाल विकास परियोजना (सीडीपीओ)कार्यालय का भवन जर्जर होने के कारण बाहर मैदान के पास बैठक की जाती है. यह बैठक हर सप्ताह मंगलवार को की जाती है.
सीडीपीओ कार्यालय में काम करनेवाले कर्मचारियों ने बताया कि भवन जर्जर होने के कारण कार्यालय के बाहर बैठक होती है.वहीं आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका ने बताया कि भवन में बैठक कर किसी काम को निबटारा करने में डर लगता है. इसकी शिकायत सीडीपीओ से की गयी है. लेकिन, कुछ नहीं हुआ है.
कार्यालय में न खिड़की और न ही दरवाजा :बाल विकास परियोजना (सीडीपीओ)कार्यालय का भवन में न खिड़की है और न ही दरवाजा. कर्मचारियों ने बताया कि एक ही रूम में जहां कार्यालय के सभी कागजात रखे जाते हैं. सभी कमरे खुले रहते हैं. दो साल पहले कार्यालय में चोरी भी हुई थी.
क्या कहते हैं सीडीपीओ
नगर प्रखंड के सीडीपीओ ने स्नेहलता कुमारी ने बताया कि जर्जर भवन की समस्या को दूर करने के लिए वरीय अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से जानकारी दी गयी है. वरीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द जर्जर भवन को दुरुस्त कराया जायेगा.