गया : किचेन में जल कर महिला की मौत, परिजनों का इंतजार
विष्णुपद थाना क्षेत्र के नयी सड़क मौलागंज मुहल्ले की घटना गया : विष्णुपद थाना क्षेत्र के नयी सड़क मौलागंज मुहल्ले में मंगलवार की शाम करीब चार बजे अपने घर के किचेन में ही पूजा कुमारी (25 वर्ष) की जलने से मौत हो गयी. पूजा की शादी पांच साल पहले गोलू सोनी से हुई थी और […]
विष्णुपद थाना क्षेत्र के नयी सड़क मौलागंज मुहल्ले की घटना
गया : विष्णुपद थाना क्षेत्र के नयी सड़क मौलागंज मुहल्ले में मंगलवार की शाम करीब चार बजे अपने घर के किचेन में ही पूजा कुमारी (25 वर्ष) की जलने से मौत हो गयी.
पूजा की शादी पांच साल पहले गोलू सोनी से हुई थी और इनको तीन वर्ष का एक लड़का व एक साल की बेटी है. विष्णुपद थानाध्यक्ष रामज्ञा राय ने बताया कि किचेन से केरोसिन की महक मिल रही थी. घरवालों का कहना है कि पूजा ने खुद से आग लगायी है, पर फिलहाल पूजा के पिता व अन्य परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है.
वे लोग दिल्ली में रहते हैं. हालांकि, पूजा के अन्य परिजन यह कहते हुए सुने गये कि पूजा का अपने पति के साथ अक्सर विवाद रहता था. बहरहाल, पूरी तरह जल चुकी पूजा के शव को मगध मेडिकल में रखा गया है व उनके परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में पूजा के पति गोलू सोनी के भी जलने की सूचना है और वह कहीं इलाज करा रहा है. वैसे, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को जली हुई पूजा के अलावा घर का अन्य कोई सदस्य वहां मौजूद नहीं था.