गया : माले नेत्री रीता वर्णवाल को मिली जमानत
गया : आरपीएफ में दर्ज कांड संख्या 307 में नामजद अभियुक्त माले नेत्री रीता बर्णवाल को मंगलवार को आरपीएफ पोस्ट से जमानत दे दी गयी. इस संबंध में पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक वीके सिंह ने बताया कि बीती चार फरवरी को बिहार बंद के दौरान रीता बर्णवाल सहित उनके समर्थकों द्वारा रेल रोकने की कार्रवाई […]
गया : आरपीएफ में दर्ज कांड संख्या 307 में नामजद अभियुक्त माले नेत्री रीता बर्णवाल को मंगलवार को आरपीएफ पोस्ट से जमानत दे दी गयी. इस संबंध में पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक वीके सिंह ने बताया कि बीती चार फरवरी को बिहार बंद के दौरान रीता बर्णवाल सहित उनके समर्थकों द्वारा रेल रोकने की कार्रवाई की गयी थी.
इसके विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 174 व 147 के तहत उन्हें नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इनके साथ 150 से अधिक समर्थकों के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उन्होंने बताया कि सूचना पर रीता बर्णवाल को बुला कर विभागीय कार्रवाई करते हुए उन्हें अग्रिम जमानत दे दी गयी.