बोधगया : कर्मचारियों के वेतन में 40 प्रतिशत का इजाफा
बोधगया : बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति (बीटीएमसी) के अधीन कार्यरत कर्मचारियों के वेतन में 40 प्रतिशत का इजाफा किया जायेगा. यह एक अप्रैल से लागू होगा. साथ ही, बीटीएमसी के दैनिक मजदूरों की सुविधाओं में बढ़ोतरी व एक निर्धारित अवधि से ज्यादा दिनों से कार्यरत दैनिक मजदूरों को नियमित करने के साथ ही उनके वेतन […]
बोधगया : बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति (बीटीएमसी) के अधीन कार्यरत कर्मचारियों के वेतन में 40 प्रतिशत का इजाफा किया जायेगा.
यह एक अप्रैल से लागू होगा. साथ ही, बीटीएमसी के दैनिक मजदूरों की सुविधाओं में बढ़ोतरी व एक निर्धारित अवधि से ज्यादा दिनों से कार्यरत दैनिक मजदूरों को नियमित करने के साथ ही उनके वेतन में पुनरीक्षण किये जाने का निर्णय किया गया. मंगलवार को बीटीएमसी की तिमाही बैठक में इसका निर्णय किया गया. डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि अहम निर्णय यह लिया गया कि बीटीएमसी के कर्मचारियों के लिए बीटीएमसी वेलफेयर फंड शुरू किया जा रहा है.
इसका उपयोग कर्मियों के कल्याण के लिए किया जायेगा. आगामी 18 मई को आयोजित होनेवाली बुद्ध जयंती की तैयारी पर भी चर्चा की गयी. इसमें बौद्ध श्रद्धालुओं के लिए गया जंक्शन से बोधगया के लिए नि:शुल्क बस सेवा व भोजन की व्यवस्था करने का निर्णय किया गया है.