गया : एक लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर युवक को मारी गोली
गया : एक अन्य घटना में एक लाख रुपये नहीं देने पर कोतवाली थाना क्षेत्र के आनंदी माई मोड़ के पास अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. घायल युवक को मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घायल युवक की पहचान नयी गोदाम के रोहित कुमार वर्णवाल के रूप में हुई है. […]
गया : एक अन्य घटना में एक लाख रुपये नहीं देने पर कोतवाली थाना क्षेत्र के आनंदी माई मोड़ के पास अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. घायल युवक को मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
घायल युवक की पहचान नयी गोदाम के रोहित कुमार वर्णवाल के रूप में हुई है. मगध मेडिकल कॉलेज में घायल युवक ने बताया कि नयी गोदाम के ही दीपक सोनार व अन्य तीन लड़के पहुंचे और एक लाख रुपये की मांग की. उसने जब पैसा देने से मना किया, तो अपराधियों ने गोली मार दी. दीपक जाते वक्त कहा कि अभी एक गोली मारे हैं.
पैसा पहुंचा दो, नहीं तो जान से मार देंगे. युवक ने बताया कि वह जीवन-यापन के लिए ऑटो चलाता है. सिटी डीएसपी राजकुमार साह ने बताया कि किसी बात को लेकर हुए विवाद में आनंदी माई मोड़ के पास रोहित को गोली मारी गयी है. घायल युवक खतरे से बाहर है. उन्होंने बताया कि घायल युवक का भी आपराधिक इतिहास रहा है. मामले की छानबीन की जा रही है. प्रारंभिक जांच में रंगदारी मांगने का कोई मामला सामने नहीं आया है.