एक वर्ष पहले बोधगया में ही हिंदू रीति-रिवाज से तिजियाना और डेविड ने की थी शादी
बोधगया : बीते वर्ष बोधगया के श्रीपुर गांव स्थित बोधिट्री स्कूल परिसर में हिंदू रीति-रिवाज से परिणय सूत्र में बंधे माल्टा की तिजियाना व डेविड ने एक साल पूरा होने पर गुरुवार को बोधिट्री स्कूल परिसर में ही पहली सालगिरह मनायी. इस दौरान भी उन्होंने सुबह में सत्यनारायण स्वामी की पूजा की व हवन किया. इसके बाद बौद्ध भिक्षुओं ने सूतपाठ कर उनके सुखी दांपत्य जीवन की कामना की.
दोपहर में स्कूल के बच्चों के बीच दोनों ने केक काट कर एक-दूसरे को खिलाया व शादी के एक वर्ष तक बेहतर जीवन गुजारने के अपने अनुभवों को साझा किया. उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा से शादी करने के बाद इसके नियमों के साथ बंध कर पति-पत्नी के रूप में रहने का अनुभव बड़ा सुखद रहा. इस अवसर पर एसएसबी के जवान व पदाधिकारी, एएसपी(अभियान) अरुण कुमार सिंह, द्वारिको सुंदरानी, तेनजिन लामा सहित अन्य शामिल हुए.
आयोजन के दौरान कलाकारों ने होली के गीत से लोगों का मनोरंजन किया व स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. स्कूल के डायरेक्टर धीरेंद्र शर्मा ने बताया कि माल्टा के डेविड व तिजियाना ने शादी के एक साल पूरा होने पर यहां आकर सालगिरह मनाने का फैसला किया था. स्कूल परिसर में ही उनकी शादी संपन्न हुई थी. तिजियाना पेशे से नर्स व डेविड लेखक हैं.