गया : नगर प्रखंड मुख्यालय में पदस्थापित लिपिक अमित कुमार की मौत दो जुलाई] 2018 को कैंसर से हो गयी थी. इसके बाद से अबतक लिपिक अमित कुमार की पत्नी प्रियंका कुमारी को कोई सरकारी लाभ नहीं दिया गया. सरकारी लाभ नहीं मिलने पर लिपिक की पत्नी प्रियंका कुमारी अपने बच्चों के साथ शुक्रवार को समाहरणालय के समक्ष अनशन पर बैठ गयी और सरकारी लाभ के साथ-साथ अनुकंपा पर नौकरी दिये जाने की मांग की.
प्रियंका कुमारी ने बताया कि मेरे पति कैंसर से पीड़ि त थे. उनके इलाज में लाखों रुपये खर्च हो गये है. उन्होंने बताया कि इलाज के लिए पैसा कर्ज पर मिला था, जिसे अबतक नहीं चुका सकी हूं. इस कारण हमलोगों के बीच भुखमरी की स्थिति हो गयी है. अनशन पर महिला की खबर सुनते ही बीडीओ आरुप कुमारी मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.
बीडीओ ने आश्वासन दिया कि जल्द ही अनुकंपा पर नौकरी दी जायेगी. इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि लिपिक की पत्नी के खाते में सरकारी लाभ के तहत पैसा भेज दिये गये हैं. एक सप्ताह के अंदर उन्हें अनुकंपा पर नौकरी दी जायेगी. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (त्रिपाठी गुट) के प्रमंडलीय मंत्री अरुण कुमार कुसुम ने अनशन पर बैठी महिला की समस्याएं सुनी और समस्याओं को दूर करने के लिए पदाधिकारियों से अपील भी की है.