profilePicture

#WelcomeHomeAbhinanadan : विंग कमांडर की वतन वापसी पर जन्मे बच्चे का नाम रखा ”अभिनंदन”

गया : विंग कमांडर अभिनंदन का पाकिस्तान द्वारा रिहाई किये जाने के दिन ही गया के प्रभावती अस्पताल में जन्मे एक बच्चे का नाम उसके माता-पिता ने अभिनंदन रखा है. मुंगेर जिले के बहादुर नगर थाने के कुतलुपुर गांव के रहनेवाले लड़के के पिता ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि उसकी ससुराल अतरी थाने के फिरोजपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2019 1:32 PM
an image

गया : विंग कमांडर अभिनंदन का पाकिस्तान द्वारा रिहाई किये जाने के दिन ही गया के प्रभावती अस्पताल में जन्मे एक बच्चे का नाम उसके माता-पिता ने अभिनंदन रखा है. मुंगेर जिले के बहादुर नगर थाने के कुतलुपुर गांव के रहनेवाले लड़के के पिता ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि उसकी ससुराल अतरी थाने के फिरोजपुर गांव में है. उसकी पत्नी अलका कुमारी मायके में ही थी. प्रसव पीड़ा के बाद प्रभावती अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया, जहां पर उसने ऑपरेशन से शुक्रवार की देर शाम एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया.

देश के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई भी इसी दिन ही पाकिस्तान से हुई. उन्होंने बताया कि सारा देश आज विंग कमांडर अभिनंदन के नाम पर खुशियां मना रहा है. इसलिए उन्होंने फैसला किया कि बहादुर विंग कमांडर का नाम वह अपने बच्चे को देंगे. उसका नाम भी अभिनंदन रखेंगे. नामकरण में माता-पिता दोनों की सहमति है. उन्होंने कहा कि बच्चे को देख कर गांव के लोगों के बीच देशभक्ति के लिए विंग कमांडर अभिनंदन की जांबाजी हमेशा ताजा रहेगी. इधर, डॉ शकुंतला नाग ने बताया कि जच्चा व बच्चा दोनों ही स्वस्थ है. पूरे देश में अभिनंदन की गूंज हो रही है. शायद इसका असर ही इनके मां-बाप पर भी पड़ा है. इस मौके पर अस्पताल में परिजन ने मिठाइयां भी बांटी.

Next Article

Exit mobile version