मुजफ्फरपुर के मत्स्य पदाधिकारी के खाते से गया में उड़ाये 41 हजार रुपये
गया : मुजफ्फरपुर में पदस्थापित मत्स्य प्रसार पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार के खाते से तीन दिनों में 41 हजार 900 रुपये निकाल लिये गये. उनका खाता गया में एसबीआइ की बाजार शाखा में है. उनके खाते से शहर के कोतवाली के पास स्थित एटीएम से 20 फरवरी को 20 हजार, 21 फरवरी को विष्णुपद मंदिर के […]
गया : मुजफ्फरपुर में पदस्थापित मत्स्य प्रसार पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार के खाते से तीन दिनों में 41 हजार 900 रुपये निकाल लिये गये. उनका खाता गया में एसबीआइ की बाजार शाखा में है. उनके खाते से शहर के कोतवाली के पास स्थित एटीएम से 20 फरवरी को 20 हजार, 21 फरवरी को विष्णुपद मंदिर के पास स्थित एटीएम से 20 हजार व 22 फरवरी को एसबीआइ की बाजार शाखा के पास स्थित एटीएम से 1900 रुपये निकाल लिये गये.
इसकी शिकायत उन्होंने कोतवाली थाने में की है व इसमें उन्होंने एसबीआइ की बाजार शाखा के प्रबंधक देवेंद्र सिंह पर आरोप लगाया है कि उनकी मिलीभगत के कारण ही उनके खाते से रुपये निकाले गये हैं. इधर, कोतवाली थानाध्यक्ष बिमलेंदु कुमार ने बताया कि शाखा प्रबंधक देवेंद्र सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.