पीरमंसूर के पास बदमाशों का तांडव अधेड़ को चाकू मार किया जख्मी
गया : अपराधियों ने सोमवार की रात करीब नौ बजे पीरमंसूर के पास एक अधेड़ व्यक्ति सुनील कुमार सिन्हा को चाकू मार कर जख्मी कर दिया. सुनील सिन्हा रामसागर तालाब के पास रहते हैं. वह बजाजा रोड स्थित सोने-चांदी की दुकान में कारीगर हैं. जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात को सुनील पैदल ही अपने […]
गया : अपराधियों ने सोमवार की रात करीब नौ बजे पीरमंसूर के पास एक अधेड़ व्यक्ति सुनील कुमार सिन्हा को चाकू मार कर जख्मी कर दिया. सुनील सिन्हा रामसागर तालाब के पास रहते हैं. वह बजाजा रोड स्थित सोने-चांदी की दुकान में कारीगर हैं.
जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात को सुनील पैदल ही अपने घर को लौट रहे थे. रास्ते में पीरमंसूर के निकट बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया. अपराधियों ने पहले सुनील की जमकर पिटाई की, फिर उनके ऊपर पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू के वार से उनके दोनों हाथ व पेट में गहरे जख्म हो गये. आस-पास के लोगों की मदद से उन्हें सिविल लाइंस थाने में लाया गया और यहां से इलाज के लिए जेपीएन अस्पताल भेजा गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
इस बीच उनके परिजन भी थाने में पहुंच गये थे. सुनील सिन्हा ने बताया कि बाइक सवार तीन लोगों ने पहले उनके साथ गाली-गलौज की. इस बात का उन्होंने विरोध किया, तो बाइक सवार तीनों अपराधी उनकी पिटाई करने लगे. इसी बीच अपराधियों ने चाकू से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गये. पुलिस की पूछताछ में उन्होंने किसी को फिलहाल पहचानने से इन्कार किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.