गया : जिला समाहरणालय के परिसर में बने डूडा के कार्यालय में मंगलवार को नगर निगम के ठेकेदारों ने धांधली का आरोप लगाते हुए डूडा के अधीक्षण अभियंता किशोरी मोहन देव का घेराव किया. ठेकेदारों का आरोप था कि नगर पंचायत बोधगया में वित्तीय वर्ष 2018-19 में विभिन्न वार्डों में सड़क व नली निर्माण के लिए हुए टेंडर को सारी प्रक्रिया होने के बाद नियमों को ताक पर रख कर दुबारा लॉटरी निकालने की कोशिश की जा रही है.
ठेकेदारों का आरोप था कि नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में 14 जनवरी को लॉटरी निकाली गयी थी. लॉटरी निकालने के बाद दुबारा लॉटरी नहीं निकाली जा सकती. टेंडर से संबंधित फाइल जब डूडा कार्यालय में हस्ताक्षर के लिए भेजी गयी तो पता चला कि दुबारा लॉटरी निकाली जा रही है. इससे यहां पहुंचें कई ठेकेदार नाराज हो गये. उन्होंने कहा कि अब तक ऐसा कभी नहीं हुआ है.
अधीक्षण अभियंता ने कहा-ईओ सक्षम पदाधिकारी नहीं डूडा कार्यालय में पहुंचें ठेकेदार राजेश कुमार, सौरभ सिंह, वीरेंद्र कुमार, शिवनंदन कुमार, अमित कुमार, विनय कुमार सिंह, मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार आदि ने अधीक्षण अभियंता को पूरे मामले की जानकारी दी.
इस पर अधीक्षण अभियंता ने कहा कि नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी लॉटरी निकालने के लिए सक्षम पदाधिकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि दुबारा लॉटरी नहीं हो सकती. अधीक्षण अभियंता ने कहा कि अगर यह मामला मेरे संज्ञान में आता है तो मैं इस टेंडर को रिटेंडरिंग करूंगा. इस पर ठेकेदारों ने कहा कि अब तक ऐसा कभी नहीं हुआ.
ठेकेदारों का कहना था कि सभी ठेकेदारों को ग्रुप के हिसाब से काम मिल चुका है. ऐसे में इस तरह की कोशिश क्यों हो रही है. बहरहाल ठेकेदारों का कहना है कि इस मामले को लेकर ठेकेदार नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव को पत्र भेजेंगे.