गया : जिले में भारत बंद का रहा मिला-जुला असर
केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी गया : तेरह प्वाइंट रोस्टर आरक्षण के खिलाफ, न्यायपालिका में आरक्षण व आउटसोर्सिंग में आरक्षण देने की मांग को लेकर दलित-वंचित समूहों के द्वारा बुलाया गया भारत बंद का गया में आंशिक असर देखा गया. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में गाड़ियों का परिचालन सामान्य रहा. कहीं से भी […]
केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
गया : तेरह प्वाइंट रोस्टर आरक्षण के खिलाफ, न्यायपालिका में आरक्षण व आउटसोर्सिंग में आरक्षण देने की मांग को लेकर दलित-वंचित समूहों के द्वारा बुलाया गया भारत बंद का गया में आंशिक असर देखा गया. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में गाड़ियों का परिचालन सामान्य रहा.
कहीं से भी किसी प्रकार की घटना की खबर नहीं आयी है. वहीं युवा राजद की जिला कमेटी ने बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
हाथों में तख्तियां लिये कार्यकर्ता शहर के काशीनाथ मोड़, सिविल लाइंस, कचहरी रोड, जीबी रोड पर भी आवागमन बाधित करने की कोशिश की. राजद के महानगर महासचिव सीताराम प्रसाद उर्फ नेता जी अरुण यादव ने कहा कि केंद्र सरकार स्वर्ण समाज को आरक्षण देकर गरीबों का हक मारा है.
इस मौके पर युवा राजद जिलाध्यक्ष सतीश कुमार, राजद के महानगर अध्यक्ष चांद अंसारी, प्रभात पासवान,मिथलेश दास, अनिल अहिर, विनय कुशवाहा, शमशीर खान, जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार पासवान, केदार प्रसाद वर्मा, सुरेंद्र कुशवाहा, अंजली प्रधान समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
सड़क पर उतरे आरजेडी कार्यकर्ता : अतरी. अतरी-गया टेउसा सड़क मार्ग को टेउसा बाजार के निकट भारत बंद को लेकर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया. सड़क जाम आरजेडी के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार यादव के नेतृत्व में किया गया. मौके पर अतरी थाना प्रभारी रंजन चौधरी के पहुंचने व समझाने के बाद जाम हटा.
बोधगया में टायर जला कर बंद की आवाजाही: बोधगया. दलित वंचित समुदाय, राजद व वम दलों द्वारा मंगलवार को भारत बंद के दौरान बोधगया के बकरौर मोड़ पर बंद समर्थकों ने टायर जला कर आवाजाही रोक दी.
कुछ देर तक नारेबाजी के बाद पुलिस के हस्तक्षेप पर बंद समर्थकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.डोभी. डोभी में राजद नेता के अगुवाई में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह से ही नेशनल हाइवे टू को जाम कर दिया. इस मौके पर राजद कामदेव यादव,विनोद यादव,उमेश प्रसाद यादव,देवानंद कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.