गया : बिना पिन व कार्ड नंबर बताये उड़ाये 40 हजार
विष्णुपद इलाके की एटीएम से किस्त में निकाले रुपये गया : एटी गेट के रहनेवाले रामचंद्र मल्लिक के खाते से किस्त में विष्णुपद इलाके की एटीएम से 40 हजार रुपये निकलने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने बताया कि पैसे निकासी से पहले किसी को भी उन्होंने अपने खाते के बारे में कोई जानकारी […]
विष्णुपद इलाके की एटीएम से किस्त में निकाले रुपये
गया : एटी गेट के रहनेवाले रामचंद्र मल्लिक के खाते से किस्त में विष्णुपद इलाके की एटीएम से 40 हजार रुपये निकलने का मामला सामने आया है.
पीड़ित ने बताया कि पैसे निकासी से पहले किसी को भी उन्होंने अपने खाते के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी. बिना पिन कोड व कार्ड नंबर बताये ही उनके खाते से पैसे निकला बैंक की कार्यप्रणाली पर संदेह पैदा कर रहा है. विष्णुपद थानाध्यक्ष रामाज्ञा राय ने बताया कि मल्लिक का चंदौती एसबीआई ब्रांच में खाता है. उनके खोते से विष्णुपद इलाके की एटीएम से करीब 40 हजार रुपये निकाल लिये गये हैं. रामचंद्र रिटायर्ड फौजी हैं और एटी गेट के पास मकान बना कर रह रहे हैं. इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
गौरतलब है कि इन दिनों एटीएम से साइबर अपराधियों द्वारा पैसे निकालने का मामला चरम पर पहुंच गया है. इस साइबर क्राइम पर लगाम लगाने में पुलिस व बैंक अधिकारी दोनों अक्षम दिख रहे हैं. पिछले दिनों कोतवाली थानाध्यक्ष ने एसबीआई की चार एटीएम को बंद करने का आग्रह बैंक से किया था. साथ ही अब मुजफ्फरपुर के मत्स्य पदाधिकारी ने एसबीआई की बाजार ब्रांच के प्रबंधक पर ही पैसे निकलने के बाद मामला दर्ज कराया है.