नवादा में गैंगरेप के आरोपितों को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला

गया : गैंगरेप के आरोपित को पकड़ने गयी अतरी थाने की पुलिस पर नवादा जिले के हिसुआ थाने के हादसा गांव में अपराधियों ने हमला बोल दिया. हमले में थानाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गये. इसमें दो की हालत गंभीर बतायी जाती है. थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2019 1:10 AM

गया : गैंगरेप के आरोपित को पकड़ने गयी अतरी थाने की पुलिस पर नवादा जिले के हिसुआ थाने के हादसा गांव में अपराधियों ने हमला बोल दिया. हमले में थानाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गये. इसमें दो की हालत गंभीर बतायी जाती है.

थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. वहीं, सिपाही गौतम कुमार के सिर में चोट लगी है, जिनका इलाज मगध मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है. अतरी थाने के एएसआइ भूलन सिंह यादव ने मगध मेडिकल थाने में बताया कि बुधवार को सूचना दी गयी कि थाना क्षेत्र के एक गांव से दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर लिया गया है. सूचना पर थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी, सिपाही मुकेश कुमार, सुनील भारती, अखिलेश कुमार व गौतम कुमार के साथ वह खुद भी अपराधियों को पकड़ने के लिए निकले. लड़की को पुलिस के पहुंचने से पहले छोड़ दिया गया.

लड़की के परिजनों नेगैंगरेप का आरोप लगाया है. सूचना मिली कि नवादा जिले के हिसुआ थाने के हादसा गांव में सभी आरोपित एक जगह बैठ कर शराब पी रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना हिसुआ थाने को दी गयी. रात करीब दो बजे हिसुआ थाने की पुलिस पहुंचती इससे पहले वे आरोपितों के जमावड़े वाले जगह पर पहुंच गये.

इसकी भनक मिलते ही सभी आरोपित भागने लगे. पुलिस ने उन्हें घेर कर पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान 20-25 लोगों ने लाठी-डंडे व पत्थरों से हमला बोल दिया. किसी तरह जान बचा कर सभी पुलिसकर्मी वहां निकल पाये. इसके बाद हिसुआ थाने की पुलिस पहुंची, तो स्थिति को नियंत्रण में किया. लड़कियों की बरामदगी के बारे में ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि एक फ्लावर मिल से दोनों को बरामद किया गया है. पुलिस को बंधक बनाकर मारपीट किये जाने की बात भी सामने आ रही है.

इन पर दर्ज कराया गया है मामला

अतरी थाने में पीड़िता के पिता के बयान पर नवादा जिले के हिसुआ थाने के हादसा गांव करनेवाले सुल्ली सिंह के 35 वर्षीय बेटे न्यूटन कुमार, रामानंद सिंह के 34 वर्षीय बेटे राहुल कुमार, नरेश सिंह के 34 वर्षीय बेटे सुबोध सिंह के खिलाफ कांड संख्या 90/19 के माध्यम से 363, 365, 366 ए, 376 बी, पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version