गया : नगर निगम को नाली गली योजना में मिले तीन करोड़ रुपये
गया : वर्ष 2018-19 में मुख्यमंत्री शहरी नाली-गली पक्कीकरण निश्चय योजना मद में गया नगर निगम को तीन करोड़ 11 लाख एक हजार 346 रुपये का आवंटन मिला है. वहीं नगर पंचायत बोधगया को 33 लाख 56 हजार 781 रुपये का आवंटन मिला है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने इस संबंध ने दोनों निकायों […]
गया : वर्ष 2018-19 में मुख्यमंत्री शहरी नाली-गली पक्कीकरण निश्चय योजना मद में गया नगर निगम को तीन करोड़ 11 लाख एक हजार 346 रुपये का आवंटन मिला है. वहीं नगर पंचायत बोधगया को 33 लाख 56 हजार 781 रुपये का आवंटन मिला है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने इस संबंध ने दोनों निकायों को स्पष्ट तौर पर हिदायत दी है कि वे हर हाल में नियमों को ध्यान में रखते हुए पैसे की निकासी कराएं. साथ ही समय-सीमा के अंदर शहरी क्षेत्र में नाली गली पक्कीकरण का काम कराएं.