13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानपुर : अंचल कार्यालय में छात्रा के साथ छेड़छाड़, गोलीबारी, दो गिरफ्तार

अपने भाई के साथ आय व आवासीय प्रमाणपत्र बनवाने गयी थी अंचल कार्यालय मानपुर : प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे प्रमाणपत्र बनवाने पहुंची एक छात्रा के साथ चार युवकों ने छेड़छाड़ की. जब छात्रा व उसके साथ रहे भाई ने इसका विरोध किया, तो मनचले युवक दोनों के साथ […]

अपने भाई के साथ आय व आवासीय प्रमाणपत्र बनवाने गयी थी अंचल कार्यालय
मानपुर : प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे प्रमाणपत्र बनवाने पहुंची एक छात्रा के साथ चार युवकों ने छेड़छाड़ की. जब छात्रा व उसके साथ रहे भाई ने इसका विरोध किया, तो मनचले युवक दोनों के साथ मारपीट करने लगे. मामला बढ़ता देख छात्रा ने फोन कर अपने परिजनों की इसकी सूचना दी. इसके बाद छात्रा के परिवार के लाग अंचल कार्यालय पहुंच गये. पर तब तक विवाद काफी गहरा चुका था.
दोनों तरफ से मारपीट व रोड़ेबाजी होने लगी. इस दौरान मनचलों ने तीन हवाई फायरिंग की. गोली की आवाज सुन अंचल कार्यालय के पास भगदड़ मच गयी. घटना की जानकारी पाने के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस वहां पहुंची व दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि मानपुर कुम्हारटोली मुहल्ले की रहने वाली छात्रा आय व आवासीय प्रमाणपत्र बनवाने के लिए अपने भाई के साथ अंचल कार्यालय गयी थी. तभी कुछ मनचले युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की. इस मामले में मस्तलीपुर मुहल्ले के मुन्ना खां व दिलशान खां को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अन्य बदमाशों की पहचान करने में जुटी है.
घटना के बाद सहमे अंचल कार्यालय के कर्मी
इधर, अंचल व प्रखंड कर्मियों ने बताया कि हमेशा पास के मुहल्ले के आठ दस युवक कार्यालय के आसपास मंडराते रहते है. अंचल में तैनात गार्ड ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया. इससे हमलोग असुरक्षित महसूस करते हैं.
एक आरटीपीएस कर्मी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया की वे हर रोज मानसिक प्रताड़ना का शिकार होते हैं. मानपुर में एक तरफ काम का दबाव बना रहता है, तो दूसरी तरफ प्रमाणपत्र बनवाने आये छात्र-छात्राओं का भी दबाव झेलना पड़ता है. आसपास के कुछ मनचले हमेशा आरटीपीएस काउंटर के पास गलत मंशा से मंडराते रहते हैं.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
छात्रा के साथ छेड़छाड़ व गोलीबारी की घटना के बारे में जब बीडीओ अभय कुमार ने जानना चाहा, तो उन्होंने घटना के बारे में अनभिज्ञता जतायी. वहीं, सीओ जितेंद्र पांडेय से कई बार प्रयास करने के बाद भी संपर्क नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें