बंदियों ने रखीं अपनी समस्याएं
गया: डीएम बाला मुरुगन डी व एसएसपी गणोश कुमार ने पहली बार सेंट्रल जेल में मंगलवार को जनता दरबार लगा कर बंदियों की शिकायत सुनी. उन्होंने बंदियों की शिकायत को डायरी में नोट भी किया. डीएम ने शिकायत करनेवालों को आश्वासन दिया कि समस्याओं पर शीघ्र दूर किया जायेगा. जनता दरबार में अधिकतर बंदियों ने […]
गया: डीएम बाला मुरुगन डी व एसएसपी गणोश कुमार ने पहली बार सेंट्रल जेल में मंगलवार को जनता दरबार लगा कर बंदियों की शिकायत सुनी. उन्होंने बंदियों की शिकायत को डायरी में नोट भी किया. डीएम ने शिकायत करनेवालों को आश्वासन दिया कि समस्याओं पर शीघ्र दूर किया जायेगा.
जनता दरबार में अधिकतर बंदियों ने सेंट्रल जेल में शुद्ध पानी नहीं मिलने तथा शौचालय की सफाई होने की शिकायत की. इस पर डीएम ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) के अधिकारियों को जेल में तलब किया और अभियान चला कर जेल में पानी की कमी का दूर करने का निर्देश दिया.
डीएम ने अधिकारियों को कहा कि पानी की समस्या दूर हो जायेगी, तो स्वत: शौचालय की गंदगी खत्म हो जायेगी. डीएम ने सभी चापाकलों व पेयजल के अन्य स्नेतों को ठीक करने को कहा.
जनता दरबार के बाद डीएम व एसएसपी ने जेल अधिकारियों के साथ बैठक की तथा समस्याओं पर विमर्श किया. इसके बाद जेल का निरीक्षण किया. इस मौके जेल अधीक्षक मुस्ताक अंसारी, जेलर विनोद कुमार सिंह, सहायक अधीक्षक मृत्युंजय कुमार, जेल के डॉक्टर देवानंद, डॉ राजीव रंजन, डॉ एलपी सिंह, डॉ जेपी सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.