कंचन
गया : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मगध प्रमंडल के तीन लाेकसभा क्षेत्र गया, आैरंगाबाद और नवादा में मतदान 11 अप्रैल काे है. काराकाट व सासाराम में अंतिम चरण यानी 19 मई काे मतदान हाेगा. जहां पहले चरण का मतदान हाेना है, वहां राजनीतिक सरगर्मी तेज हाे गयी है.
यहां एक सप्ताह बाद 18 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हाे जायेगी. एनडीए, महागठबंधन समेत अन्य राजनीतिक दलाें के प्रत्याशियाें के चेहरे भी दाे-चार दिनाें में सामने आ जायेेंगे. गया सुरक्षित संसदीय क्षेत्र से भाजपा के हरि मांझी, आैरंगाबाद से भाजपा के सुशील कुमार सिंह, सासाराम से भाजपा के ही छेदी पासवान सांसद हैं. जबकि, नवादा सीट से भाजपा के ही गिरिराज सिंंह सांसद हैं.
सासाराम व आैरंगाबाद लाेकसभा क्षेत्र देश के क्षितिज पर अपनी पहचान छाेड़ी है, जहां से जगजीवन राम उर्फ बाबूजी जहां देश के प्रधानमंत्री रहे. वहीं उनकी बेटी मीरा कुमार भी लाेकसभा की स्पीकर रहीं. आैरंगाबाद के सांसद रहे निखिल कुमार केरल के राज्यपाल रहे. काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा केंद्रीय राज्यमंत्री रहे. गया संसदीय क्षेत्र से 2009 से लगातार भाजपा के हरि मांझी सांसद हैं.
इस बार महागठबंधन से उन्हें कड़ी टक्कर मिलने वाली है. आैरंगाबाद लाेकसभा सीट से 2009 लगातार सुशील कुमार सिंह सांसद हैं.आैरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में 2019 के चुनाव में 1738271 कुल मतदाता हैं. नवादा संसदीय सीट पर भाजपा के गिरिराज सिंह फिलहाल सांसद हैं.
नवादा में 2019 में कुल मतदाता 1676593 हैं. परिसीमन के बाद नये संसदीय क्षेत्र काराकाट लाेकसभा सीट से जहां 2009 में पहली बार जदयू के महाबली सिंह सांसद रहे थे. 2019 में इस संसदीय सीट के लिए कुल मतदाता 1759127 हैं. सासाराम लाेकसभा सीट पर फिलहाल भाजपा के छेदी पासवान सांसद हैं. 2019 में यहां कुल मतदाता 1771940 हैं. 2004 व 2009 में चुनाव जीतीं.जहानाबाद संसदीय सीट से रालाेसपा से डॉ अरुण कुमार सांसद है.