मंत्री के निर्देश को ठेंगा
गया: नगर निगम की मार्केट शाखा के गायब दस्तावेजों के मामले में 48 घंटे में एफआइआर दर्ज करने के मंत्री के निर्देश को निगम ने ठेंगा दिखाया है. निर्देश के 48 घंटे बीत जाने के बाद अब तक निगम ने इस मामले में प्राथमिकी नहीं दर्ज करवायी है. एक जून को नगर विकास मंत्री डॉ […]
गया: नगर निगम की मार्केट शाखा के गायब दस्तावेजों के मामले में 48 घंटे में एफआइआर दर्ज करने के मंत्री के निर्देश को निगम ने ठेंगा दिखाया है. निर्देश के 48 घंटे बीत जाने के बाद अब तक निगम ने इस मामले में प्राथमिकी नहीं दर्ज करवायी है.
एक जून को नगर विकास मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने सर्किट हाउस में बैठक के दौरान निगम की मार्केट शाखा से संबंधित दस्तावेज मांगे थे. इस दौरान इन कागजात के कार्यालय से गायब होने की बात सामने आयी. इसके बाद मंत्री ने 48 घंटे में एफआइआर दर्ज करा कर जांच कराने का निर्देश जारी किया था. नगर निगम के जल पर्षद के कार्यपालक अभियंता सह मार्केट शाखा के प्रभारी पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दस्तावेज की खोज की जा रही है. कुछ कागजात मिले हैं.
खोज पूरी होने के बाद जो दस्तावेज उपलब्ध नहीं होंगे, उनके संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इधर, पूछे जाने पर नगर विकास मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि उनके निर्देश का पालन नहीं हुआ है. इस संदर्भ में पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. इसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.