सड़क पर पेड़ की टहनी से परेशानी

गया: रविवार की शाम अचानक आये आंधी-पानी के कारण ब्रrा सरोवर के समीप गिरीं इमली के पेड़ की टहनियों को बुधवार तक नहीं हटाया गया है. बीच सड़क पर गिरीं पेड़ की टहनियों के कारण आवाजाही में काफी दिक्कत हो रही है. सड़क बाधित होने के कारण वाहनों को ब्रrा सरोवर के पास स्थित मसजिद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2014 10:32 AM

गया: रविवार की शाम अचानक आये आंधी-पानी के कारण ब्रrा सरोवर के समीप गिरीं इमली के पेड़ की टहनियों को बुधवार तक नहीं हटाया गया है. बीच सड़क पर गिरीं पेड़ की टहनियों के कारण आवाजाही में काफी दिक्कत हो रही है.

सड़क बाधित होने के कारण वाहनों को ब्रrा सरोवर के पास स्थित मसजिद के आगे से गुजरना पड़ रहा है. इस कारण मसजिद के प्रवेश द्वार पर कीचड़ हो गया है, जिससे इस रमजान में रोजेदारों को दिक्कत हो रही है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अविलंब सड़क से पेड़ की टहनियों को हटाने की गुहार लगायी है. उल्लेखनीय है कि उक्त पेड़ की टहनियों की चपेट में आकर एक कार क्षतिग्रस्त हो गया था.

Next Article

Exit mobile version