16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया सीट : भाजपा की राजनीतिक पिच पर जदयू और हम में होगी कांटे की टक्कर, आठ बार से रहा है भाजपा का कब्जा

कंचन गया सीट पर इस बार एनडीए व महागठबंधन में मुकाबला गया : भाजपा की मजबूत किले माने जाने वाली गया सुरक्षित सीट पर इस बार जदयू और हम के बीच मुकाबला हो रहा है. पिछले चुनाव में जीतन राम मांझी जदयू के उम्मीदवार थे. इस बार वे जदयू के विजय कमार मांझी से टकरा […]

कंचन
गया सीट पर इस बार एनडीए व महागठबंधन में मुकाबला
गया : भाजपा की मजबूत किले माने जाने वाली गया सुरक्षित सीट पर इस बार जदयू और हम के बीच मुकाबला हो रहा है. पिछले चुनाव में जीतन राम मांझी जदयू के उम्मीदवार थे. इस बार वे जदयू के विजय कमार मांझी से टकरा रहे हैं. पिछले चुनाव में मांझी की हार ने उनकी किस्मत बदल दी थी. चुनाव में पराजित हो जाने के बाद मुख्मंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंप दी थी. चुनाव का फैसला जो भी हो, मगर मांझी समर्थकों को इस बार भी अपनी किस्मत बदलने की उम्मीद है.
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी इस बार अपनी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम माेर्चा (सेक्यूलर) ‘हम’ के उम्मीदवार के तौर पर चुनावी दंगल में भाग्य आजमाने उतरे हैं. जीतन राम मांझी के मुकाबले एनडीए उम्मीदवार विजय कुमार मांझी का भी राजनीतिक इतिहास रहा है. पूर्व सांसद रहीं भगवतिया देवी के बेटे विजय कुमार मांझी की बहन समता देवी अभी राजद की विधायक हैं.
भगवतिया देवी को राजद ने लोकसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया था. विजय मांझी खुद भी फरवरी 2005 के विधानसभा चुनाव में विधायक निर्वाचित हुए थे. इलाके के लोग बताते हैं कि आमने-सामने के मुकाबले में कुल पड़े वोट के आधे मत जिस उम्मीदवार को मिलेंगे, उसकी जीत पक्की होगी. वैसे गठबंधन का वोट अपने उम्मीदवार के पक्ष में गिराना दोनों ही खेमे के लिए चुनौती साबित होगा.
आठ बार भाजपा का कब्जा
गया संसदीय क्षेत्र पर जनसंघ काल से अब तक भाजपा आठ बार, कांग्रेस छह बार व राजद का तीन बार कब्जा रहा है.इस चुनाव में दाेनाें उम्मीदवाराें के अलावा बसपा से दिलीप कुमार, जनता दल राष्ट्रवादी से विजय कुमार चाैधरी, मूल समाज पार्टी से दयानंद राजवंशी, पीपुल्स डेमाेक्रेटिक अॉफ इंडिया से उमेश रजक, एपीआइ से शिवशंकर, निर्दलीय समेत 14 प्रत्याशियाें ने पहले चरण के तहत नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि तक अपना पर्चा दाखिल किया है.
इस सीट के तहत 6 विस सीटें आती हैं
इनमें गया शहर, बेलागंज, वजीरगंज, बाेधगया, बाराचट्टी व शेरघाटी शामिल हैं. गया संसदीय क्षेत्र में वर्ष 2019 में कुल 1698772 मतदाता हैं.
इनमें 879308 पुरुष, 819405 महिला, 59 ट्रांसजेंडर व 6862 सर्विस वाेटर शामिल हैं. इस बार 49636 नये मतदाता हाेंगे. छह विधानसभा क्षेत्राें में कुल कुल 1772 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. गया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के कुल छह विधानसभा क्षेत्राें में विधानसभावार कुल मतदाताआें में शेरघाटी में 264139, बाराचट्टी में 293983, बाेधगया में 307134, गया शहर में 261853, बेलागंज में 267848 व वजीरगंज में 303145 मतदाता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें