गया में नक्सलियों का तांडव, पूर्व एमएलसी का घर उड़ाया, रात 11 बजे किया हमला
गया : डुमरिया के बोधि बिगहा में एक बार फिर नक्सलियों ने तांडव मचाया. गांव में स्थित पूर्व एमएलसी अनुज सिंह के घर को नक्सलियों ने बुधवार की देर रात विस्फोट कर उड़ा दिया. इस घटना से गांव में दहशत है. पुलिस के पहुंचने के पहले नक्सली फरार हो चुके थे. पुलिस इलाके में सर्च […]
गया : डुमरिया के बोधि बिगहा में एक बार फिर नक्सलियों ने तांडव मचाया. गांव में स्थित पूर्व एमएलसी अनुज सिंह के घर को नक्सलियों ने बुधवार की देर रात विस्फोट कर उड़ा दिया. इस घटना से गांव में दहशत है.
पुलिस के पहुंचने के पहले नक्सली फरार हो चुके थे. पुलिस इलाके में सर्च आॅपरेशन चला रही है. जानकारी के अनुसार, गांव में स्थित घर में पूर्व एमएलसी के चाचा के परिवार के सदस्य व एक मजदूर रहते हैं. पुलिस ने उनके घर को विस्फोट कर बुधवार रात करीब 11 बजे उड़ा दिया. पुलिस का कहना है कि पूर्व एमएलसी के चाचा के परिवार के सदस्य और मजदूर सभी सुरक्षित हैं.
पूर्व एमएलसी अनुज सिंह ने बताया कि उनके चचेरे भाई जय सिंह के साथ नक्सलियों ने मारपीट भी की है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके पर पुलिस जांच में जुटी है. नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि 2015 में विस चुनाव के दौरान नक्सलियों ने जनार्दन राय के घर को विस्फोट कर उड़ा दिया था. नक्सलियों ने राय की कार को अपने कब्जे में ले लिया था.