15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : घूस लेते एमवीआइ गिरफ्तार, घर से मिले 14.5 लाख कैश

गया/पटना : निगरानी की टीम ने एमवीआइ (मोटरयान निरीक्षक) सुजीत कुमार दास को कार्यालय में 12 हजार रुपये घूस लेते डॉटा एंट्री ध्रुव कुमार के साथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई गुरुवार की दोपहर की गयी है. वह गया के मंटू बस के मालिक रंजन सिंह से 12 हजार रुपये घूस ले रहे थे. निगरानी […]

गया/पटना : निगरानी की टीम ने एमवीआइ (मोटरयान निरीक्षक) सुजीत कुमार दास को कार्यालय में 12 हजार रुपये घूस लेते डॉटा एंट्री ध्रुव कुमार के साथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई गुरुवार की दोपहर की गयी है.
वह गया के मंटू बस के मालिक रंजन सिंह से 12 हजार रुपये घूस ले रहे थे. निगरानी की टीम ने एमवीआइ के शिवपुरी कॉलोनी स्थित मकान में तलाशी ली. यहां से निगरानी ने 14.50 लाख रुपये बरामद किये. निगरानी डीएसपी गोपाल पासवान ने बताया कि 15 मार्च को मंटू बस के मालिक रंजन सिंह ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उनकी चार बसों के फिटनेस देने के लिए ऑनलाइन चालान जाम करने के बाद भी तीन हजार रुपये प्रति गाड़ी मांगे गये हैं.
इसके बाद 16 मार्च को सत्यापन कराया गया, तो मामला सही पाया गया. इसके बाद उनके नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. पहले ध्रुव कुमार ने 12 हजार रुपये लिये और फिर वह ये रुपये एमवीआइ को दिये. दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया.
इसके बाद एमवीआइ के किराये के मकान की तलाशी ली गयी, जिसके दौरान वहां से साढ़े 14 लाख रुपये बरामद किये गये. वहीं डीएसपी आशा ठाकुर के नेतृत्व में निगरानी की दूसरी टीम ने उसके पटना के रामकृष्णानगर थाना अंतर्गत राधेश्याम अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 201 छापा मारा.
यहां भी देर रात तक तलाश होती रही. इस फ्लैट से कुछ विशेष बरामदगी नहीं हुई है, लेकिन इसकी भव्यता देखकर छापा दल भी अवाक रह गया. इंटीरियर और सुविधाओं को देखकर लग रहा था कि लाखों रुपये खर्च किये गये हैं.
एमवीआइ मूल रूप से वैशाली जिला और डाटा एंट्री ऑपरेटर ध्रुव कुमार बेगूसराय का रहनेवाला है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, निगरानी की टीम ने शिवपुरी स्थित मकान से एमवीआइ के एक रिश्तेदार को भी पैसे के साथ उठाया था. लेकिन, पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया. सूत्र बताते हैं कि एमवीआइ ने अपनी अवैध कमाई से अकूत संपत्ति अर्जित की है. इनके खिलाफ पहले से ही अन्य अधिकारियों को भी शिकायत की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें