गया और जमुई में पीएम की सभा दो को, चाक-चौबंद होगी सुरक्षा, यात्री विमानों की नहीं होगी लैंडिंग, नक्सलियों ने बुलाया मगध बंद
गया /जमुई : गया और जमुई में पीएम मोदी रैली दो अप्रैल को होनेवाली है. इसी दिन नक्सलियों ने मगध बंद का आह्वान किया है. इसको देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. उप सचिव स्तर के 20 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.औरंगाबाद, अरवल और जहानाबाद के 10 अधिकारियों को गया में […]
गया /जमुई : गया और जमुई में पीएम मोदी रैली दो अप्रैल को होनेवाली है. इसी दिन नक्सलियों ने मगध बंद का आह्वान किया है. इसको देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. उप सचिव स्तर के 20 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.औरंगाबाद, अरवल और जहानाबाद के 10 अधिकारियों को गया में और मुंगेर, नवादा, लखीसराय और शेखपुरा के 10 अधिकारियों को जमुई में प्रतिनियुक्त किया गया है. पीएम गया एयरपोर्ट के रास्ते आयेंगे.
पीएम के आगमन से एक घंटा पहले से गया एयरपोर्ट पर किसी भी यात्री व अन्य विमानों की लैंडिंग पर रोक रहेगी. इधर, शनिवार को एसपीजी के एआइजी एस राॅय ने गांधी मैदान में ही एडवांस सिक्योरिटी लेवल की बैठक की. उन्होंने कहा कि मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कौन-कौन रहेंगे, जिसकी सूची प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से स्वीकृत होनी चाहिए.
जमुई संवाददाता के अनुसार, जमुई में भी डीएम धर्मेंद्र कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें सुरक्षा को लेकर रोड मैप तैयार किया गया. भीड़ को संभालने पर भी विमर्श हुआ.