गया जी के लोग, अपने सभे के अभिनंदन करइत हियइ … : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में चुनावी अभियान की शुरुआत जमुई व गया से मंगलवार को की. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने जहां पांच वर्षों में किये गये कार्यों का हिसाब दिया, वहीं महागठबंधन पर जम कर बरसे. जमुई की केंडीह पंचायत के बल्लोपुर गांव स्थित नरियाना पुल के समीप आयोजित चुनावी सभा को […]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में चुनावी अभियान की शुरुआत जमुई व गया से मंगलवार को की. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने जहां पांच वर्षों में किये गये कार्यों का हिसाब दिया, वहीं महागठबंधन पर जम कर बरसे. जमुई की केंडीह पंचायत के बल्लोपुर गांव स्थित नरियाना पुल के समीप आयोजित चुनावी सभा को पीएम ने 27 मिनट तक संबोधित किया. स्थानीय भाषा से अपने चुनाव भाषण की पीएम ने शुरुआत की. पीएम ने कहा कि गिद्धौर की दुर्गा माता और गिद्धेश्वर नाथ की धरती को प्रणाम करै हियै.
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सभा के दौरान पीएम ने नक्सलियों पर चर्चा की और कहा कि यूपीए सरकार की तुलना में ढाई गुना ज्यादा नक्सली एनडीए सरकार के कार्यकाल में मुख्यधारा में लौटे. वहीं गया के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब शाम 6:21 बजे भारत माता की जय के साथ माइक पकड़ा, तो पहले से ही उन्हें देखने व सुनने के लिए जमा भीड़ मोदी-मोदी के नारे लगाने लगी. इसके बाद प्रधानमंत्री ने मगही में भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि गयाजी के लोग, अपने सभे के अभिनंदन करइत हियइ.
गया में पीएम के मगही में संबोधन की शुरुआत ने ही सभा मेें मौजूद लोगों में भर दिया जोश
गया : गया के गांधी मैदान में मंगलवार की शाम छह बजे पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब 6:21 में भारत माता की जय के साथ माइक पकड़ा, तो पहले से ही उन्हें देखने व सुनने के लिए जमा भीड़ मोदी-मोदी के नारे लगाने लगी.
इसके बाद प्रधानमंत्री ने मगही में भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि गयाजी के लोग, अपने सभे के अभिनंदन करइत हियइ, ज्ञान के इ धरती के हम नमन करइत हियइ, आप सभे के हमार शत-शत प्रणाम. पीएम के इस संबोधन पर सभा में मौजूद लोगों ने जिंदाबाद के नारे से प्रतिक्रिया दी. पीएम ने गया को हर बार ‘गयाजी’ कह कर ही संबोधित किया. उन्होंने कहा कि गयाजी अध्यात्म की नगरी है.
यहां आस्था के साथ ही विकास होगा. अपने 29 मिनट के भाषण में पीएम ने गया को ही फोकस किया. उन्होंने कहा कि गयाजी को अध्यात्मिक पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करना केंद्र सरकार की योजना है. इसके लिए यहां हृदय व प्रसाद जैसी योजनाएं चलायी जा रही हैं. यहां के एयरपोर्ट का भी विस्तार किया जा रहा है.
गया से कुशीनगर तक हवाई यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. इसके अलावा केंद्र सरकार की एक और योजना है, जिसमें आने वाले समय में गयाजी में गाड़ियां सीएनजी से चलेंगी. यहां के घरों में डायरेक्ट गैस कनेक्शन पहुंचे इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि गयाजी के प्रति उनकी हमेशा से ही अास्था रही है. वह खुद इस पर ध्यान देते हैं कि गया जी का बेहतर विकास हो.
पीएम ने कहा कि एक वक्त था जब गया व औरंगाबाद दोनों ही पिछड़े जिलों के श्रेणी में आते थे. देशभर में चयनित पिछड़े जिलों में टाॅप 100 में इनकी जगह नहीं थी. पिछले दो वर्षों में ये दोनों जिले बहुत तेजी से विकास की ओर बढ़े हैं.
आज गया व औरंगाबाद आकांक्षी जिले के टाॅप पांच की श्रेणी में हैं. इसके लिए गया व औरंगाबाद के अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं. इन लोगों ने सरकार की विकासशील योजनाओं को शत-प्रतिशत लागू किया. पीएम ने कहा कि निश्चित तौर पर आगे भी इन जिलों के विकास के लिए काम होता रहेगा.