…जब नीतीश ने कहा, हमने हर घर में बिजली पहुंचा दी है, अब ‘लालटेन’ की जरूरत नहीं, आज पूर्णिया, बांका व नवादा में सभाएं
गया : गांधी मैदान में आयोजित सभा में सीएम नीतीश कुमार ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने राज्य के हर घर में बिजली पहुंचा दी है. अब यहां ‘लालटेन’ की जरूरत खत्म हो गयी है. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार का एकमात्र उद्देश्य है, बिहार का विकास. हर स्तर पर […]
गया : गांधी मैदान में आयोजित सभा में सीएम नीतीश कुमार ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने राज्य के हर घर में बिजली पहुंचा दी है. अब यहां ‘लालटेन’ की जरूरत खत्म हो गयी है. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार का एकमात्र उद्देश्य है, बिहार का विकास. हर स्तर पर बिहार की बेहतरी के लिए काम हो रहा है.
इसमें केंद्र का भरपूर सहयोग मिल रहा है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि न्याय के साथ विकास ही सरकार का लक्ष्य है. इसका नतीजा है कि बिहार की विकास दर देश में सबसे अधिक 11.3% है. राज्य में हमारी सरकार से पहले राज्य का बजट 23,885 करोड़ रुपये था.
यह बढ़ कर दो लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सीएम ने कहा कि सरकार ने हर घर को बिजली, पानी व सड़क से जोड़ा. बिहार में बिजली की हालत क्या थी? राज्य के सभी लोगों को पता है. एक वक्त था कि बिहार में बिजली की खपत मात्र 700 मेगावाट थी. अब यह 5200 मेगावाट पर पहुंच गयी है. राज्य के सभी घर बिजली से रोशन हो गये हैं. हमलोगों का एक ही लक्ष्य है आपकी सेवा. अब आप पर निर्भर करता है कि जो आपकी सेवा करता है, उसे मौका दें.
पीएम ने दी बिहार को कई सौगातें
सीएम ने सभा में पीएम मोदी की खूब तारीफ की. कहा कि जो लोग पूछते हैं कि पीएम ने बिहार को क्या दिया? उन्हें आंकड़ों और रिपोर्ट की खबर होनी चाहिए. केंद्र सरकार ने हर क्षेत्र में बिहार की मदद की है.
अकेले सड़क निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 50 हजार करोड़ रुपये की सहायता दी है. पटना में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट, बिहटा, दरभंगा, पूर्णिया, रक्सौल में एयरपोर्ट निर्माण की दिशा में केंद्र मदद कर रहा है. बेगूसराय में खाद कारखाने का काम शुरू हो गया है. बिहार में नये मेडिकल काॅलेजों की स्थापना और उन्हें अपग्रेड करने में भी केंद्र सरकार का सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बिहार के विकास में जिस तरह से मदद कर रहे हैं, वह और आगे बढ़े, इसके लिए बहुत जरूरी है कि प्रधानमंत्री के तौर पर एक बार फिर नरेंद्र मोदी ही आएं.
आज पूर्णिया, बांका व नवादा में नीतीश की सभाएं
पटना : जदयू अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में तीन चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगे. ये सभाएं पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के बनमनखी, बांका लोकसभा क्षेत्र के उदाडीह और नवादा विधानसभा क्षेत्र के नारदीगंज में होंगी.