विकास की राजनीति से सूबे को दिलायी पहचान : सीएम
गया/नवादा : सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को गया के बेलागंज, इमामगंज, शेरघाटी व नवादा के रजौली में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने गया से एनडीए प्रत्याशी विजय मांझी व औरंगाबाद से एनडीए प्रत्याशी सांसद सुशील सिंह के लिए वोट मांगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कमान संभालने के बाद जाति व धर्म से […]
गया/नवादा : सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को गया के बेलागंज, इमामगंज, शेरघाटी व नवादा के रजौली में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने गया से एनडीए प्रत्याशी विजय मांझी व औरंगाबाद से एनडीए प्रत्याशी सांसद सुशील सिंह के लिए वोट मांगा.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की कमान संभालने के बाद जाति व धर्म से इतर मैंने विकास की राजनीति की है. सड़क, पुल पुलिया, शौचालय, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, पंचायती राज में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण के अलावा अल्पसंख्यक समुदाय के लिए शिक्षा पर काम किया है.
सीएम ने कहा कि आज देश व दुनिया में बिहार की अलग पहचान है. हर धर्म व हर जाति के लिए उन्होंने काम किया है. वहीं, चुनावी सभा में सीएम के साथ रहे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि हमलोगों का काम बोलता है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने ओबीसी को संवैधानिक दर्जा देने का काम किया है.
इधर, नवादा के रजौली स्थित इंटर विद्यालय के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने नवादा संसदीय क्षेत्र के एनडीए के लोजपा प्रत्याशी चंदन कुमार के पक्ष में वोट मांगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास के लिए उन्होंने पूरी ताकत झोंक दी है और परिणाम सबके सामने है. हर वर्ग के लोगों के साथ न्याय होने से उनमें खुशी है.
उन्होंने कहा कि आज शहर से लेकर गांव-कस्बाें तक चकाचक सड़कें हैं. बिजली और पानी की मुकम्मल व्यवस्था की जा चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जो विकास का काम किया गया है, उसे नकारा नहीं जा सकता है.
देश की इज्जत दुनिया में बढ़ी है. आतंकवाद के खिलाफ जो त्वरित कार्रवाई केंद्र ने की है, उसको लेकर दुनिया में देश का सम्मान बढ़ा है. महागठबंधन के कुछ लोग अनाप-शनाप बोल कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं, जिनके झांसे में नहीं आना है.
उन्होंने लोगों से अपने काम की मजदूरी मांगते हुए केंद्र में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने की अपील की. वहीं, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी मोदी सरकार की उपलब्धियों गिनाते हुए लोगों से एनडीए प्रत्याशी का समर्थन करने की अपील की.