गया : यह चुनाव राष्ट्रवाद और राष्ट्र विरोधियों के बीच : मंगल पांडेय
गया : लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने गया पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सह भाजपा के वरीय नेता मंगल पांडेय ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि इस बार का चुनाव राष्ट्रवादी और राष्ट्र विरोधियों के बीच है. उन्होंने कहा कि यह लोगों को तय करना है कि वह आतंकवाद व भ्रष्टाचार की कमर […]
गया : लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने गया पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सह भाजपा के वरीय नेता मंगल पांडेय ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि इस बार का चुनाव राष्ट्रवादी और राष्ट्र विरोधियों के बीच है.
उन्होंने कहा कि यह लोगों को तय करना है कि वह आतंकवाद व भ्रष्टाचार की कमर तोड़ने वाली नरेंद्र मोदी की सरकार चाहिए या पीढ़ियों से भ्रष्टाचार में डूबे व आतंकवादियों के सामने घुटने टेकने वाली कांग्रेस की सरकार चाहिए. श्री पांडेय ने कहा कि इस बार का चुनाव एनडीए तीन मुद्दों पर लड़ रही है.
नेतृत्व,देश की सुरक्षा और विकास. उन्होंने कहा कि एनडीए का नेतृत्व कौन कर रहे हैं यह पूरे देश को पता है.लेकिन,महागठबंधन का नेतृत्व कौन कर रहा है आज तक कोई जान रहा. सुरक्षा के मुद्दे पर एनडीए ने पहले से ही स्पष्ट कर दिया है कि इसमें कोई समझौता नहीं हो सकता.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति स्पष्ट है,देश की सुरक्षा पर जो भी खतरा पैदा करेगा भारतीय सेना उसका संहार करेगी.विकास तो देश की जनता देख रही है.उन्होंने कहा कि यह बताने की जरूरत नहीं है कि देश में कितना विकास हुआ.महागठबंधन के नेता देश के लोगों से पूछ लें. उन्होंने कहा कि इस देश में विकास की गति ऐसी ही बनी रहे इसके लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार फिर से चाहिए.
अब नहीं चलेगी झूठ की खेती
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब इस देश में झूठ की खेती करने वाले लोगों की नहीं चलेगी.उन्होंने कहा कांग्रेस के लोग पीढ़ियों से यही खेती कर रहे हैं.
55 साल शासन व्यवस्था में रहने के बाद देश से गरीबी नहीं हटा सके.हर बार चुनाव में गरीबी हटाने का वादा कर लोगों को बेवकूफ बनाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग जो एनडीए के शासन काल का हिसाब मांगते फिर रहे हैं,वह अपनी सरकार का हिसाब क्यों नहीं देते.
2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश के लोगों के सामने कांग्रेस के झूठ की पोल खुल गयी है. अब देश के लोग भी उनके प्रपंचों को समझ रहे हैं.ऐसे में वह कितनी भी कोशिश कर लें,देश की जनता उन्हें शासन व्यवस्था संभालने का मौका नहीं देगी.