गया : अंबानी और मोदी की जेब से निकाल गरीबों में बांटेंगे पैसे : राहुल गांधी
गया में आयोजित चुनाव सभा में बोले राहुल गया : गांधी मैदान में मंगलवार को महागठबंधन की चुनाव सभा में पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निशाने पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अनिल अंबानी, नीरव मोदी व मेहुल चौकसी भी रहे. राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी हमेशा झूठ बोलते रहे हैं. 15 […]
गया में आयोजित चुनाव सभा में बोले राहुल
गया : गांधी मैदान में मंगलवार को महागठबंधन की चुनाव सभा में पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निशाने पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अनिल अंबानी, नीरव मोदी व मेहुल चौकसी भी रहे. राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी हमेशा झूठ बोलते रहे हैं. 15 लाख रुपये देने की बात भी झूठ ही निकली. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी अगर अंबानी और अडानी को पैसे दते हैं, तो हम देश के गरीबों को देंगे.
इसके लिए हमने अर्थव्यवस्था को जानने-समझने वालों से विमर्श करने के बाद ‘न्याय योजना’ की घोषणा की है. अगर कांग्रेस की सरकार बनी, तो इसके तहत देश के 20% गरीबों के खातों में 72 हजार रुपये सालाना दिये जायेंगे. इसके लिए लोगों के बजट से ये पैसे नहीं लिये जायेंगे. बल्कि ये पैसे अनिल अंबानी, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या और खुद को चौकीदार कहने वाले चोरों की जेब से निकाले जायेंगे.
राहुल गांधी ने कहा कि हमें कोई फर्क नहीं पड़ता कि देश का गरीब उनके लिए मार्केटिंग नहीं कर सकता. उनकी तस्वीर नहीं लगवा सकता. हम देश के हर गरीब किसान के साथ दिल का रिश्ता जोड़ना चाहते हैं. उन्हें किसी महंगी ब्रांडिंग की जरूरत नहीं है.
नहीं बनने देंगे दो हिंदुस्तान
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी इस देश में दो हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं. एक हिंदुस्तान मर्सिडीज और हेलिकाॅप्टर से घूमने वाले अंबानी और अडानी का और दूसरा हिंदुस्तान खेतों व सड़कों पर निराश घूमने वाले किसान और युवाओं का. लेकिन यह हम होने नहीं देंगे.
इस देश में हर सुविधा पर पहला हक यहां के किसानों का है. अंबानी और अडानी देश को खाना नहीं देते, देश को भोजन किसान देते हैं. उनके साथ ही नरेंद्र मोदी धोखेबाजी कर रहे हैं. यह नहीं होने देंगे. हर किसान को उनका हक दिलाने का हमारा संकल्प है.
चौकीदार चोरों के होते हैं, ईमानदारों के नहीं
राहुल गांधी ने सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि वे बताएं कि किसी किसान,मजदूर, गरीब व्यक्ति के घर के आगे क्या चौकीदार होते हैं? चौकीदार चोरों के घर के सामने होते हैं. जैसा कि अनिल अंबानी के घर के सामने होते हैं.
उन्होंने कहा कि पहले नरेंद्र मोदी कहते थे कि मुझे चौकीदार बनाओ, मैं काला धन लाऊंगा, युवाओं को रोजगार दूंगा. अब जब वह विफल हो गये तो नया नारा शुरू करा दिया कि हम सब चौकीदार है. मतलब है कि जब जिम्मेदारी की बात आयी और उसमें विफल हो गये तो सभी को हिस्सेदार बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
श्री गांधी ने कहा कि मोदी जी ने खुद को चौकीदार कहा था तो केवल वही चौकीदार हैं. चौकीदार भी देश के नहीं, अंबानी और अडानी जैसे लोगों के हैं. उन्होंने कहा कि आज देश के किसी चौराहे पर जाकर कोई सिर्फ इतना कहे कि चौकीदार, सामने से आवाज आयेगी चोर है. राहुल गांधी के इतना कहने के बाद सभा में ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगने लगे.
एक भी किसान नहीं जायेगा जेल
राहुल गांधी के भाषण में किसान फोकस में रहे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी, तो आम बजट के साथ किसान बजट भी पेश किया जायेगा. किसानों को सरकार की हर योजना की जानकारी साल के शुरुआत में ही होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के हजारों किसानों के साथ बात कर हमने यह निर्णय लिया है.
उन्होंने कहा कि जब हम किसानों से मिल रहे थे, तो किसान कहते थे कि लोन लेने के बाद डर लगता है कि कहीं चुका नहीं पाये तो जेल जाना पड़ेगा. इसके बाद ही कांग्रेस ने तय किया कि लोन नहीं चुकाने की स्थिति में भी किसी किसान को जेल में नहीं भेजा जा सकता. अगर किसान जेल जायेंगे, तो 35 हजार करोड़ रुपये के लोन लेने वाले अनिल अंबानी को भी जेल जाना होगा.