करंट से तीन की मौत, एक झुलसा
गया/कोंच : या जिले के कोंच व नगर प्रखंड क्षेत्र में करंट लगने से तीन युवकों की मौत गयी, जबकि एक युवक झुलस गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद तीनों युवकों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया. इन दोनों घटनाओं को लेकर बिजली विभाग व इंडिया पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइपीसीएल) के अधिकारियों के […]
गया/कोंच : या जिले के कोंच व नगर प्रखंड क्षेत्र में करंट लगने से तीन युवकों की मौत गयी, जबकि एक युवक झुलस गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद तीनों युवकों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया. इन दोनों घटनाओं को लेकर बिजली विभाग व इंडिया पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइपीसीएल) के अधिकारियों के बीच गहमागहमी का माहौल बना रहा.
जानकारी के अनुसार, गया शहर के चंदौती मोड़ के पास शनिवार की देर रात बिजली की तार की चपेट में आकर मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के विनोबानगर मुहल्ले के रहनेवाले रामानंद चौधरी के बेटे श्रवण चौधरी की मौत हो गयी. श्रवण चौधरी मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ठेके पर बहाल सफाईकर्मी थी और रात में रिक्शा भी चलाता था. रामपुर थाना पुलिस ने रविवार को श्रवण के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में गया शहर में बिजली व्यवस्था की जिम्मेवारी संभाल रही आइपीसीएल के यूनिट वन (बोधगया) के इंचार्ज प्रफुल्ल कटियार ने बताया कि चंदौती मोड़ के पास गिरे 440 वोल्ट के तार की चपेट में आने से श्रवण की मौत हुई है.
वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार, संभवत : श्रवण ने भूलवश बिजली के तार को पकड़ लिया होगा. उधर, कोंच थाना क्षेत्र के अमरा गांव में रविवार की सुबह ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत करने के दौरान 24 वर्षीय दीपू कुमार व 27 वर्षीय कौशिक कुमार की मौत हो गयी, जबकि दोनों को बचाने गया 35 वर्षीय ललन यादव गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में तीनों को टिकारी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दीपू व कौशिक कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं, ललन यादव का इलाज किया जा रहा है. घटना की सूचना पर कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन की.कोंच के बीडीओ अजय कुमार ने दीपू व कौशिक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 15-15 सौ रुपये व पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार रुपये दिये. इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ अजय कुमार से संपर्क करने पर उनका दोनों मोबाइल नंबर बंद मिला.