गया :हराने की है साजिश, पर जनता मेरे साथ : जीतन राम मांझी
गया : मोहल्ला गोदावरी की गली में स्थित अपने घर में खाली कुर्सियों के बीच बैठे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को चुनाव के दौरान गरीब को वोटिंग से दूर करने की ‘साजिश’ दिख रही है. सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर यह आरोप लगाते हैं तो उनका चेहरा थकान -तनाव और आक्रोश के […]
गया : मोहल्ला गोदावरी की गली में स्थित अपने घर में खाली कुर्सियों के बीच बैठे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को चुनाव के दौरान गरीब को वोटिंग से दूर करने की ‘साजिश’ दिख रही है. सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर यह आरोप लगाते हैं तो उनका चेहरा थकान -तनाव और आक्रोश के मिश्रित भावों को छिपा नहीं पाया. उनकी चिंता का कारण उनके पास मतदान के साथ आने वाली दूसरी सूचनाएं हैं.
यह सूचनाएं अच्छी नहीं हैं. मांझी हमसे करीब 12 मिनट बात करते हैं, इसमें छह मिनट यह बताने में खर्च कर देते हैं कि उनको हरवाने के लिए कुत्सित विचार धारा वालों ने क्या-क्या काम किया है. वह कहते हैं कि नीतीश कुमार और मोदी मिलकर मुझे हराने का पूरा इंतजाम कर चुके हैं. लेकिन, जनता मेरे साथ है.