टला बड़ा हादसा : बच्चों से भरी स्कूल बस में लगी आग, सुरक्षित निकाले गये सभी बच्चे, …जानें क्या है मामला?

शेरघाटी : गया जिले के शेरघाटी में मंगलवार को चलती स्कूल बस में अचानक आग लग गयी. बस में धुआं निकलता देख अंदर बैठे छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद बस को रोक कर सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2019 1:33 PM

शेरघाटी : गया जिले के शेरघाटी में मंगलवार को चलती स्कूल बस में अचानक आग लग गयी. बस में धुआं निकलता देख अंदर बैठे छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद बस को रोक कर सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

जानकारी के मुताबिक, डीएवी स्कूल की बस मंगलवार को छुट्टी होने के बाद मदनपुर के आमस के लिए खुली. बस जैसे ही शेरघाटी के रमना मोड़ के समीप पहुंची, बस के इंजन में आग लग गयी. इंजन में आग लगने से बस के अंदर धुआं निकलने से बस धुएं से भर गया. गाड़ी में धुआं भरता देख अंदर बैठे छात्रों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. बस को रोक कर सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल की गाड़ी और पुलिस पहुंची. दमकल की गाड़ी के देरी से पहुंचने पर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है.

Next Article

Exit mobile version