गया में स्कूल की बस में लगी आग, बचे बच्चे
शेरघाटी (गया) : बच्चों से भरी स्कूल की बस में मंगलवार को अचानक आग लग गयी. स्कूल से निकल कर कुछ ही दूर शहर के रमना मुहल्ले के निकट गांजा मोड़ पर बस पहुंची थी कि तभी बच्चों ने बस से धुआं निकलते देखा. बच्चों के चिल्लाने लगे ड्राइवर ने गाड़ी रोकी. ड्राइवर ने तत्काल […]
शेरघाटी (गया) : बच्चों से भरी स्कूल की बस में मंगलवार को अचानक आग लग गयी. स्कूल से निकल कर कुछ ही दूर शहर के रमना मुहल्ले के निकट गांजा मोड़ पर बस पहुंची थी कि तभी बच्चों ने बस से धुआं निकलते देखा. बच्चों के चिल्लाने लगे ड्राइवर ने गाड़ी रोकी.
ड्राइवर ने तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. प्रत्यक्षदर्शी चंदन गुप्ता ने बताया कि धुआं की गुब्बार देख अपनी दुकान से अग्निशमन यंत्र लेकर स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझायी. चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी के बैटरी का कनेक्शन हटा कर बस को जलने से बचा लिया और एक बड़ा हादसा होते होते टला.