शेरघाटी : नक्सलियों ने बिजली विभाग के इंजीनियर को मोबाइल पर मैसेज भेजकर आमस व गुरुआ के विद्युत स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी है.
विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने कहा कि गुरुवार की रात उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर मैसेज कर एक व्यक्ति ने अपनी पहचान नक्सली होने का बताते हुए वर्कर सप्लाइ एजेंसी को हटाने के लिए कहा है. वर्कर सप्लाइ एजेंसी को नहीं हटाये जाने पर आमस व गुरुआ पावर स्टेशन उड़ाने की धमकी दी है. वर्कर सप्लाइ एजेंसी के माध्यम से लाइनमैन आदि का काम कर्मचारी कर रहे हैं.