Loading election data...

दूसरे दिन 12849 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, 1742 रहे गायब

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद पटना द्वारा रविवार को दूसरे दिन डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 15 सेंटर पर हुई. दो पालियों में आयाेजित परीक्षा में आवंटित 14591 परीक्षार्थियों में 12849 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 9:03 PM

गया. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद पटना द्वारा रविवार को दूसरे दिन डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 15 सेंटर पर हुई. दो पालियों में आयाेजित परीक्षा में आवंटित 14591 परीक्षार्थियों में 12849 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं 1742 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. प्रथम पाली में पीएम (इंटरमीडिएट स्तरीय) परीक्षा के लिए आवंटित 9672 में 8819 परीक्षार्थी उपस्थित व 853 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में पीएमएम (माध्यमिक स्तरीय) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवंटित 4919 में 4030 उपस्थित व 889 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा गया कॉलेज, जगजीवन कॉलेज, एएम कॉलेज, टी मॉडल इंटर स्कूल, महावीर इंटर कॉलेज, दया प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर, गौरी कन्या हाइ स्कूल मानपुर, प्लस टू हरिदास सेमिनरी गया. परम ज्ञान निकेतन माड़नपुर, प्लस टू काशमी हाइ स्कूल, रामरूची बालिका इंटर विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय पचहट्टी बोधगया, राजकीय कन्या प्लस टू स्कूल रमना, अनुग्रह कन्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल व प्लस टू गया हाइ स्कूल न्यू करीमगंज में आयोजन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version