बोधगया : भगवान बुद्ध की 2563वीं जयंती समारोह महाबोधि मंदिर में बोधिवृक्ष के नीचे शनिवार को आयोजित की गयी. इसमें बौद्ध भिक्षुओं ने सुत्तपाठ कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मगध प्रमंडल की आयुक्त तेनजिन नीमा बिन्ध्येश्वरी, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा सहित कई गण्यमान्य लोग समारोह में शामिल हुए.
Bihar: Devotees visit Bodh Gaya's Mahabodhi Temple on the occasion of #BuddhaPurnima pic.twitter.com/2V1UkKlPvZ
— ANI (@ANI) May 18, 2019
समारोह की मुख्य अतिथि मगध प्रमंडल की आयुक्त तेनजिन नीमा बिन्ध्येश्वरी ने कहा कि दुनिया में शांति का संदेश देनेवाले बुद्ध की ज्ञान स्थली महाबोधि मंदिर में हमें संकल्प लेने की जरूरत है कि विश्व में शांति और भाईचारा का प्रसार हो. वहीं, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि बुद्ध के उपदेश विश्व में शांति के लिए आज भी प्रासंगिक हैं.
जयंती समारोह में विभिन्न देशों के बौद्ध मठों के भिक्षुओं के साथ ही वियतनाम से आये श्रध्दालु शामिल हुए. जयंती समारोह में महाराष्ट्र से आये बौद्ध श्रद्धालु और स्थानीय लोग शामिल हो रहे हैं. सुबह में 80 फीट बुद्ध मूर्ति से महाबोधि मंदिर तक शांति मार्च निकाला गया. इसमें बौद्ध भिक्षु और श्रद्धालु शामिल हुए. धन्यवाद ज्ञापन बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव एन दोरजे ने किया. कार्यक्रम के समापन पर भिक्षुओं को संघदान कराया गया.