Loading election data...

बुद्ध पूर्णिमा : बौद्ध भिक्षुओं ने मनायी भगवान बुद्ध की 2563वीं जयंती, आयुक्त बोलीं- विश्व में शांति और भाईचारे का प्रसार हो

बोधगया : भगवान बुद्ध की 2563वीं जयंती समारोह महाबोधि मंदिर में बोधिवृक्ष के नीचे शनिवार को आयोजित की गयी. इसमें बौद्ध भिक्षुओं ने सुत्तपाठ कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मगध प्रमंडल की आयुक्त तेनजिन नीमा बिन्ध्येश्वरी, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा सहित कई गण्यमान्य लोग समारोह में शामिल हुए. समारोह की मुख्य अतिथि मगध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2019 11:02 AM

बोधगया : भगवान बुद्ध की 2563वीं जयंती समारोह महाबोधि मंदिर में बोधिवृक्ष के नीचे शनिवार को आयोजित की गयी. इसमें बौद्ध भिक्षुओं ने सुत्तपाठ कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मगध प्रमंडल की आयुक्त तेनजिन नीमा बिन्ध्येश्वरी, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा सहित कई गण्यमान्य लोग समारोह में शामिल हुए.

समारोह की मुख्य अतिथि मगध प्रमंडल की आयुक्त तेनजिन नीमा बिन्ध्येश्वरी ने कहा कि दुनिया में शांति का संदेश देनेवाले बुद्ध की ज्ञान स्थली महाबोधि मंदिर में हमें संकल्प लेने की जरूरत है कि विश्व में शांति और भाईचारा का प्रसार हो. वहीं, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि बुद्ध के उपदेश विश्व में शांति के लिए आज भी प्रासंगिक हैं.

जयंती समारोह में विभिन्न देशों के बौद्ध मठों के भिक्षुओं के साथ ही वियतनाम से आये श्रध्दालु शामिल हुए. जयंती समारोह में महाराष्ट्र से आये बौद्ध श्रद्धालु और स्थानीय लोग शामिल हो रहे हैं. सुबह में 80 फीट बुद्ध मूर्ति से महाबोधि मंदिर तक शांति मार्च निकाला गया. इसमें बौद्ध भिक्षु और श्रद्धालु शामिल हुए. धन्यवाद ज्ञापन बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव एन दोरजे ने किया. कार्यक्रम के समापन पर भिक्षुओं को संघदान कराया गया.

Next Article

Exit mobile version