चौक-चौराहे पर नहीं मिलती मूलभूत सुविधा, यात्री परेशान

प्रशासन को कोस कर निकालते हैं भड़ास वजीरगंज : वजीरगंज चौराहे पर प्रतिदिन हजारों वाहनों के आवागमन के बीच आम यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का वर्षों से घोर अभाव है. वजीरगंज चौराहे से गया, बोधगया, हिसुआ, नारदीगंज, राजगीर, नालंदा, पावापुरी, नवादा, फतेहपुर, रजौली, सिरदला, गेहलोर, तपोवन व सेवतर आदि क्षेत्र के हजारों लोग गुजरते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2019 1:55 AM

प्रशासन को कोस कर निकालते हैं भड़ास

वजीरगंज : वजीरगंज चौराहे पर प्रतिदिन हजारों वाहनों के आवागमन के बीच आम यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का वर्षों से घोर अभाव है. वजीरगंज चौराहे से गया, बोधगया, हिसुआ, नारदीगंज, राजगीर, नालंदा, पावापुरी, नवादा, फतेहपुर, रजौली, सिरदला, गेहलोर, तपोवन व सेवतर आदि क्षेत्र के हजारों लोग गुजरते हुए अपनी मंजिल तक आते-जाते हैं.
जरूरत पड़ने पर पेयजल, शौचालय जैसी व्यवस्था की कमी का आभास होते ही प्रशासन को कोस कर अपनी भड़ास निकालते हैं. वजीरगंज बाजार के प्रबुद्ध नागरिक व आसपास के ग्रामीण समुदाय कई बार क्षेत्रीय विधायक व सांसद से शौचालय बनाने की मांग की. लेकिन, अब तक वजीरगंज चौराहे पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना है.

Next Article

Exit mobile version